
Rajasthan News: राजस्थान रोडवेज के संचालक मंडल की 310 वीं बैठक रोडवेज मुख्यालय पर अध्यक्ष श्रीमती शुभ्रा सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
Rajasthan News: बैठक में निगम की रिक्त भूमि पर पेट्रोल पंप लगाने, प्रदेश के 8 जिलों में बस स्टैंड के आधुनिकीकरण, बसों की संख्या में बढ़ोतरी, बूंदी बस स्टैंड के स्थानांतरण संबंधी मुद्दों पर सहमति बनी ।
श्रीमती शुभ्रा सिंह ने बताया कि निगम ने हाल ही में संपन्न तिमाही में संचालन परिणामों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। दिसंबर, 2024 में समाप्त त्रैमास में निगम ने कुल 494.09 करोड़ रुपये की संचालन आय अर्जित की जिसमें 26 करोड़ रुपये का संचालन लाभ और 101% यात्रीभार प्राप्त किया गया। साथ ही, डीजल औसत में भी महत्वपूर्ण सुधार दर्ज किया गया। फरवरी माह में निगम का यात्री भार रिकॉर्ड 115% तक पहुंच गया जो निगम कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य का परिणाम है। संचालक मंडल द्वारा इस उपलब्धि के लिए निगम प्रबंधन की सराहना की गई।
उन्होंने बताया कि महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज ने व्यापक यात्रा प्रबंधन किया। इस दौरान लगभग 11 लाख किलोमीटर का संचालन कर 78,000 यात्रियों को यात्रा सुविधा प्रदान की गई। श्रद्धालुओं के लिए रोडवेज द्वारा किए गए इस उत्कृष्ट कार्य की भी संचालक मंडल द्वारा सराहना की गई।
निगम की रिक्त भूमि पर बनेंगे पेट्रोल पंप
रोडवेज की खाली पड़ी भूमि पर सरकारी तेल कंपनियों के सहयोग से पेट्रोल पंप एवं बस स्टॉप स्थापित किए जाएंगे। इस नए मॉडल को निगम संचालक मंडल द्वारा सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है जिससे यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं प्राप्त होने के साथ-साथ निगम को गैर-संचालन आय भी प्राप्त होगी।
प्रदेश के 8 जिलों में बनेंगे आधुनिक बस स्टैंड
अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, बूंदी, बीकानेर, ब्यावर, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिलों में निगम के आधुनिकतम सुविधायुक्त बस स्टैंड बनाए जाएंगे। ये बस स्टैंड बिल्ड— आॅपरेट— ट्रांसफर मॉडल पर विकसित किए जाएंगे जिसके लिए निगम ने सलाहकार सेवाओं हेतु निविदाएं जारी कर कार्य प्रारंभ कर दिया है। इन बस स्टैंडों के विकास से यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा मिलेगी और साथ ही रोडवेज की गैर-संचालन आय में वृद्धि होगी। इसके अतिरिक्त, प्रदेश में 12 नए स्थानों पर बस स्टैंडों का निर्माण और 21 अन्य बस स्टैंडों का विकास राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड के माध्यम से किया जाएगा।
रोडवेज बढ़ाएगा बसों की संख्या
रोडवेज बेड़े के सुदृढ़ीकरण के तहत निगम अपनी बसों की संख्या को वर्ष 2026 तक 5000 तक ले जाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। वर्तमान में यह संख्या घटकर लगभग 3500 बसों तक रह गई थी। यात्रियों की सुविधा और सुगम यात्रा को ध्यान में रखते हुए इस संख्या को योजनाबद्ध तरीके से बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
प्रशासनिक एवं वित्तीय सुधार
आगार स्तर पर दैनिक कार्यों के शीघ्र निष्पादन हेतु मुख्य प्रबंधकों की वित्तीय शक्तियों में वृद्धि करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है। साथ ही, बेहतर प्रशासनिक नियंत्रण एवं मॉनिटरिंग के लिए कार्मिकों की नियुक्ति से संबंधित अधिकार विभागाध्यक्षों को सौंपे जाने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया। भर्ती नियमों और अनुकंपा नियुक्ति से जुड़े संशोधन प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई है।
बूंदी बस स्टैंड होगा स्थानांतरित
बूंदी शहर में जाम की समस्या को हल करने और भारी वाहनों के दबाव को कम करने के लिए रोडवेज के बूंदी बस स्टैंड को कृषि उपज मंडी की भूमि पर स्थानांतरित करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया। इससे शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।
बैठक में प्रबंध निदेशक श्री पुरुषोत्तम शर्मा, कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान, केंद्र सरकार के प्रतिनिधि अवर सचिव श्री यतेन्द्र कुमार, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त श्री ओ.पी. बुनकर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता श्री मुकेश भाटी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।