Rajasthan News: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में एंटी लार्वा गतिविधियां जारी हैं। सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि राजकीय जिला चिकित्सालय में डेंगू की जांच की जा रही है। इसके अलावा जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एंटी लार्वा गतिविधियां जारी हैं।
- स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में एंटी लार्वा गतिविधियां जारी
- राजकीय जिला चिकित्सालय में डेंगू की जांच सुविधा उपलब्ध
Rajasthan News: उन्होंने बताया कि 1 से 20 अगस्त तक डेंगू जांच के लिये 163 एलाईजा सैम्पल लिये गये। ये सभी जांच में नेगेटिव पाये गये। समस्त सीएचसी/पीएचसी पर भी डेंगू कार्ड एवं मलेरिया की जांच की जा रही है। राज्य सरकार से प्राप्त नोटिफाईबल डिजिज एक्ट के अनुसार डेंगू एलाईजा पॉजिटिव रोगियों को ही डेंगू रोगी माना जाता है। उन्होंने बताया कि जिले में सेनटीनल सर्विलेंस लेब, राजकीय जिला चिकित्सालय में ही एलाईजा जांच की सुविधा है। जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमे लगातार एंटी लार्वा गतिविधियां कर रही है। टीमों ने गत एक माह में 108315 घरों का सर्वे किया, जिनमें से 219 घरों में लार्वा पाया गया। कुल 48486 कंटेनर टेमीफोस दवा एवं 18705 जगहों पर एमएलओ का घोल डाला गया।
उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल से अगस्त माह तक 421820 घरों का सर्वे किया गया, जिनमें से 1578 घरों में लार्वा पाया गया। इन्हें सोर्स रिडक्शन कर नष्ट कर दिया गया। डेंगू पॉजिटिव रोगी पाये जाने पर संबंधित क्षेत्र में फीवर सर्वे, एंटी लार्वा गतिविधियां, एंटी एडल्ट, सोर्स रिडक्शन और आईईसी गतिविधियां करवाई जा रही है। डॉ. सिंगला ने बताया कि जिले में अगस्त माह के दौरान एक डेंगू रोगी पाया गया है, जो बीकानेर मेडिकल कॉलेज से आया है। मलेरिया का कोई रोगी नहीं पाया गाय है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिये विभाग की ओर से लगातार कार्यवाही की जा रही है।
Source: https://dipr.rajasthan.gov.in/