राज्यराजस्थान

Rajasthan News: उदयपुर के प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा ने किया सांसद कार्यालय का अवलोकन कर सांसद की संवेदनशीलता की सराहना की

Rajasthan News: उदयपुर जिले के प्रभारी तथा राजस्व विभाग व उपनिवेशन मंत्री श्री हेमन्त मीणा ने रविवार को  जिला परिषद कार्यालय में स्थित सांसद डॉ. मन्नालाल रावत के कार्यालय का अवलोकन किया और यहां की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।

Rajasthan News: प्रभारी मंत्री मीणा ने  कार्यालय पहुंच कर  इसका अवलोकन ​किया। सांसद डॉ. रावत ने उनका पगड़ी पहना कर और उपरणा ओढ़ाकर स्वागत-अभिनंदन किया। सांसद ने बताया कि यहॉं  नियमित  जनसुनवाई की जाती है और आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि  जनसुनवाई से लोगों को अपूर्व राहत प्राप्त हो रही है।
प्रभारी मंत्री ने सांसद की आम जनता की परिवेदनाओं के प्रति संवेदनशीलता की सराहना की। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती ममता कंवर ने भी प्रभारी मंत्री का स्वागत किया और पूर्व की भांति डीएमएफटी की अध्यक्षता का दायित्व जिला प्रमुख को सौंपने का मांग पत्र सौंपा।

शतरंज की नन्हीं चैंपियन कियाना का किया अभिनंदन:

सांसद डॉ. रावत के कार्यालय में जिला कलक्टर श्री अरविंद पोसवाल ने उदयपुर की 8 वर्षीय शतरंज चैम्पियन कियाना परिहार का परिचय कराया और इसकी विलक्षण प्रतिभा की जानकारी दी।
इस दौरान प्रभारी मंत्री को बताया गया कि फिडे विश्व कप अंडर 10 लड़कियों की श्रेणी में कियाना का चयन हुआ है और इसमें कियाना ने भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इसी प्रकार कियाना वर्तमान में अंडर-8 एशियाई युवा शतरंज चैंपियन भी है और कियाना ने अंतर्राष्ट्रीय फिडे रेटिंग टूर्नामेंट सहित राज्य और राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में कई पदक तथा ट्रॉफियां भी जीती हैं।
इस दौरान प्रभारी मंत्री और सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने कियाना की उपलब्धियों को जानकर खुशी जताई और उसे पगड़ी और उपरणा पहना कर अभिनन्दन किया। उन्होंने कहा कि कियाना ने अपनी विलक्षण प्रतिभा के बूते न सिर्फ मेवाड़ और राजस्थान का अपितु देश का गौरव बढ़ाया है। इस मौके पर जिला प्रमुख श्रीमती ममता कंवर, समाजसेवी डॉ. चंद्रगुप्तसिंह चौहान, कियाना के माता—पिता व प्रबुद्धजन भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button