https://support.google.com/news/publisher-center/answer/13060993
राज्यराजस्थान

राजस्थान की सियासत गर्माई: मदन दिलावर का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले – “राम मंदिर की जगह शौचालय बनाना चाहती थी कांग्रेस”

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पर राम मंदिर विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस वहां शौचालय बनाना चाहती थी। डोटासरा को बताया बेईमान मित्र। जानिए पूरी खबर।

राजस्थान की राजनीति एक बार फिर से बयानबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप के दौर में पहुंच गई है। राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस पार्टी और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर जमकर निशाना साधा है। बारां जिले में मीडिया से बातचीत के दौरान दिलावर ने कहा कि कांग्रेस कभी भी राम मंदिर के पक्ष में नहीं रही और वह अयोध्या में राम मंदिर की जगह शौचालय बनाना चाहती थी।

“डोटासरा बेईमान, लेकिन मेरे परम मित्र हैं” – दिलावर का व्यंग्यपूर्ण बयान

पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मदन दिलावर ने डोटासरा को लेकर एक चौंकाने वाला लेकिन व्यंग्यात्मक बयान दिया। उन्होंने कहा: “डोटासरा बेईमान हैं, लेकिन मेरे परम मित्र हैं। सामाजिक जीवन में कई बार बेईमानों से भी मित्रता रखनी पड़ती है।”

ALSO READ:- प्लाटून कमांडर सीधी भर्ती -2025, ऑनलाइन आवेदन प्रत्याहरित…

यह बयान राजनीतिक गलियारों में तेज़ी से वायरल हो रहा है और सियासी चर्चा का विषय बन गया है। यह पहला मौका नहीं है जब दिलावर और डोटासरा आमने-सामने आए हों। दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से जुबानी जंग चल रही है।

कांग्रेस पर हिंदू विरोधी होने का आरोप

मदन दिलावर ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी का हिंदू संस्कृति और आस्था से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में जहां आज भव्य राम मंदिर बन चुका है, वहां कांग्रेस शासन के दौरान शौचालय बनाने का विचार था। उन्होंने इस बयान के जरिए कांग्रेस की धार्मिक नीति पर सवाल खड़े किए।

उपचुनाव से पहले बीजेपी का प्रचार तेज

गौरतलब है कि बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव 11 नवम्बर को होने जा रहा है, और इसके नतीजे 14 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे। 6 अक्टूबर से आचार संहिता लागू हो चुकी है और इसके बाद से ही क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।

बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल उपचुनाव को लेकर सक्रिय हो चुके हैं। बीजेपी के कई बड़े नेता और राज्य सरकार के मंत्री लगातार जनसंपर्क और सभाएं कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस भी अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए रणनीति तैयार कर रही है।

राज्य सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

मदन दिलावर बारां में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया को राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सेवा माह के तहत लगाए जा रहे ग्रामीण और शहरी शिविरों से आमजन को सीधे लाभ मिल रहा है।

For More English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Related Articles

Back to top button