स्वास्थ्य

बैली फैट के कारणों का जान हो जाएंगे हैरान, इन बूरी आदतों से आज ही बनाएं दूरी

बैली फैट बढ़ने से अक्सर लोग परेशान रहते हैं लेकिन क्या आपने सोचा है कि आखिर पेट के आसपास ही मोटापा क्यों होता है। बता दें हमारे शरीर में दो प्रकार के फैट होते हैं। पहला स्किन के नीचे की फैट और दूसरा विसरल फैट जो कि हमारी स्किन के अंदर ही बढ़ता है। इस फैट के बढ़ने के पीछे लाइफस्टाइल, शारीरिक गतिविधि और डाइट से जुड़े कई कारण होते हैं। चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि पेट की चर्बी बढ़ने के पीछे क्या कारण हो सकते हैं। इसके साथ ही इससे कैसे बचा जा सकता है।

पेट की चर्बी बढ़ने के कारण-

आसान जीवन शैली
ऐसी जीवन शैली जिसमें आप ज्यादातर बैठे रहते हैं उस दौरान पेट की चर्बी बढ़ती है। हमेशा बैठे रहने से आप जो खाते हैं वह स्टोरेज के रूप में जमा होता जाता है। जितना अधिक आप खाते हैं उतनी ही तेजी से आपका बैली फैट बढ़ता है। लेकिन आप उसे पचाने के लिए पर्याप्त मेहनत नहीं करते हैं जिसकी वजह से ये फैट स्टोर होकर भारी-भरकम बैली फैट का रूप ले लेता है। ऐसे में आप इससे बचाव करने के लिए मोबाइल पर बात करते समय चलें, खड़े होकर काम करने की कोशिश करें, थोड़ी एरोबिक एक्सरसाइज करें, चलते फिरते रहें या फिर घर का भी काम कर सकते हैं।

स्ट्रेस के कारण
मोटापा और स्ट्रेस के बीच हमेशा से एक संबंध रहा है। तनाव स्ट्रेस को बढ़ाता है, साथ ही खाने की क्रेविंग पैदा करते हैं। इसके कारण आप ज्यादा खाना खाते हैं और यही पेट की चर्बी को बढ़ाने का कारण बनता है। इसलिए पेट कम करना है तो स्ट्रेस फ्री रहें। इससे मेटाबोलिज्म तेज होगा, खाना सही से पचेगा और शरीर में फैट जमा नहीं होगा।

शराब पीने से
शराब शुगर बढ़ाने का काम करती है। ऐसा इसलिए कि उसे हमारा शरीर शुगर के रूप में तोड़ता है और फिर अतिरिक्त फैट में परिवर्तित हो जाती है। इसलिए ज्यादा शराब पीने से बचें।

Related Articles

Back to top button
Share This
धूप में आपका चेहरा भी हो जाता है लाल तो फॉलो करें ये टिप्स अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर
धूप में आपका चेहरा भी हो जाता है लाल तो फॉलो करें ये टिप्स अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर