बॉलीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर और टेलीविजन हस्ती शिबानी दांडेकर जल्द ही विवाह के बंधन में बंधने वाले है । शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी है । इसी कड़ी में गुरुवार को मुंबई में दोनो का मेहंदी समारोह धूमधाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन स्थल , फरहान का मुंबई घर है ।इस उत्सव में रिया चक्रवर्ती ,शबाना आज़मी, शिबानी की बहन अनुषा दांडेकर, अमृता अरोड़ा सहित और अन्य लोग शामिल रहे ।
रिया को पीले रंग की पोशाक में देखा गया। उन्होंने अपनी ड्रेस को जूलरी के साथ मैच कर रखा था ।रिया ने अपने बालों को खुला रखा था। फरहान के घर की बालकनी से बाहर तैनात मीडिया की तरफ हाथ भी हिलाती नजर आ रही थीं. वही अमृता ने अपने मैचिंग शूज के साथ लाइट येलो एंब्रॉयडरी वाला आउटफिट पहना था ।इस फ़ंक्शन पर शबाना आज़मी ने मस्टर्ड ऑउटफिट पहना था। वही अनुषा ने भी पीले रंग की झालरदार साड़ी पहनी थी और अपने बालों को खुला रखा था मांगटिका पहनी हुई वो भी काफ़ी सुंदर लग रही थी । भवन परिसर में प्रवेश करते ही दूल्हे फरहान की एक झलक भी देखने को मिली। उन्होंने कैजुअल कपड़े पहने थे एक ग्रे जैकेट और शॉर्ट्स।
इस हफ्ते की शुरुआत में फरहान ने अपनी बैचलर पार्टी में खूब धमाका किया था। फरहान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोस्तों के साथ एक तस्वीर साझा की। फोटो में दूल्हे शहाब रितेश सिधवानी , शकील लड़क समेत अपने कई करीबी दोस्तों के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर में शिबानी और फरहान के चेहरों के कट-आउट भी देखने को मिले। फरहान ने अपनी पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा कि “लड़के वापस शहर में आ गए हैं#stagdaynightfever।” वही शिबानी ने भी उसी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि,”उम्म… तकनीकी रूप से मैं भी वहां हूँ।”