रूस ने भेदभाव का आरोप लगाते हुए , अपने देश में किया फेसबुक को बैन
रूस-यूक्रेन के बीच पिछले दस दिनो से जंग जारी है । सोशल मीडिया के ज़रिए भी आरोप – प्रत्यारोप रूस और यूक्रेन के द्वारा एक दूसरे पे लगाए जा रहे है । इसी बीच रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फेसबुक और ट्विटर के खिलाफ एक बड़ा एक्शन लिया है। रूस ने अपने देश में फेसबुक को बैन कर दिया किया। ऐसा रुस ने तब किया जब मेटा ने रूस के खिलाफ अपने कुछ एक्शन लिए ।
रूस की मुख्य सैंसरशिप एजेंसी रोसकोम्नाडजोर ने फेसबुक पर रूस की मीडिया के साथ भेदभाव करने का गम्भीर आरोप लगाया है। आपको बता दे की फेसबुक ने रूस की RT और RIA न्यूज के साथ कुछ और एजेंसीयों के पेज बंद कर दिये थे । वही द कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट की माने तो रूसी सरकार की सैंसरशिप एजेंसी ने अपने देश में फेसबुक को बैन कर दिया है।
फेसबुक द्वारा रूस पर आरोप लगाया है कि वह करोड़ों लोगों को विश्वसनीय सूचना से वंचित रख रहा है।वही फेसबुक को बैन करने के बाद रूस ने ट्विटर पर भी कार्रवाई करते हुए ट्विटर को भी रूस में बैन कर दीया गया है । इसके लिए एक विशेष बिल पर हस्ताक्षर किया गया है। इस कानून के तहत रुस की अर्म्ड फोर्स से जुड़ी कोई भी ‘झूठी’ सूचना फैलाने पर किसी भी नागरिक को 15 साल की जेल हो सकती है।
ये भी पढ़ें :जाने कपिल शर्मा और श्वेता तिवारी जैसे टॉप 4 टीवी स्टार्स की महंगी कारों के बारे में !
शुक्रवार को सोशल मीडिया के खिलाफ कदम के साथ कई मीडिया आउटलेट्स जैसे-,अमेरिकी सरकार का वॉयस ऑफ अमेरिका और रेडियो फ्री यूरोप/रेडियो लिबर्टी, बीबीसी, जर्मन प्रसारक डॉयचे वेले और लातविया स्थित वेबसाइट मेडुजा को भी इसी कड़ी में ब्लॉक कर दिया गया है ।रूसी सरकार की व्यापक कार्रवाई ने पुतिन के तेवरो को बिलकुल साफ कर दिया हैं। रूस पहले से ही इस बात का आरोप लगाता रहा है कि यूक्रेन पर आक्रमण के बारे में उनके देशवासियों को गलत सूचना दी जा रही है।