रूस ने यूक्रेन के शहर खेरसॉन पर किया कब्जा, बोले- रिहाइशी इलाके नहीं है निशाना
रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी और धीरे-धीरे रूसी सेना यूक्रेन के बड़े शहरों पर कब्जा करते जा रही हैं। रूस की सेना ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के 1 बड़े शहर खेरसॉन पर कब्जा कर लिया है हालांकि खेरसॉन के रिहायशी इलाकों को टारगेट नहीं किया जा रहा है।
आपको बता दें कि रूस यूक्रेन संकट का आज सातवां दिन है और यह युद्ध लगातार सात दिनों से चल रहा है 24 फरवरी से शुरू हुए इस युद्ध में 7 दिनों में यूक्रेन रूस ने रुक रुक कर कई मिसाइल छोड़े हैं और इस हमले से यूक्रेन लगभग तबाह हो चुका है फिर भी न दुरुस्त रखने को तैयार है और ना ही यूक्रेन झुकने को तैयार है।
हालांकि कल बेलारूस में इन दोनों देशों के बीच शांति वार्ता हुई लेकिन इससे समस्या का कोई भी समाधान नहीं निकल पाया वही रूसी सेना योगेन के कई जगहों पर लगातार धमाके कर रही हैं।
यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला होते ही देश के कई शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया था और शहरों में सायरन बजने लगे वह रहने वाली जनता खुद को और अपने परिवार को बचाने के लिए अंडरग्राउंड बंद करो और मेट्रो स्टेशन में झुकने को मजबूर हो गए थे वहीं कई इलाकों में धमाकों से खुद को बचाने के लिए लोगों ने रेलवे स्टेशन में शरण ली। बात करें यह यूक्रेन के प्रांतीय इलाकों की तो डोमेस्टिक प्रांत में अधिकतर घर जलकर खाक हो गए हैं जिसका मुख्य कारण डोमेस्टिक प्रांत के अलगाववादी नियंत्रित इलाकों में गोलीबारी माना जाता है, रूसी अधिकारियों का कहना है कि यह हमले यूक्रेनी सेना की ओर से ही किए गए हैं।
ये भी पढ़ें : 16 बच्चों सहित 352 यूक्रेनी नागरिकों की मौत, रूसी सैना का रुख कीव की ओर
आपको बता दें कि यूक्रेन के मारियोपोल शहर के लोग एक्सपोर्ट सेंटर में शरण लेने के लिए मजबूर है जिसे मुख्य रूप से बम और मिसाइलों के हमले से बचने के लिए ही तैयार किया गया था।