ट्रेंडिंगमनोरंजन

Samay Raina Aamir Khan Chase Video: आमिर खान से चेस में हारने के बाद समय रैना ने किया मजेदार ट्रोल

Samay Raina Aamir Khan Chase Video: कॉमेडियन समय रैना ने आमिर खान के साथ चेस खेलते हुए वीडियो शेयर किया, जिसमें हारने के बाद उन्होंने आमिर को मजेदार अंदाज़ में ‘लाल सिंह चड्ढा’ कहकर ट्रोल किया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Samay Raina Aamir Khan Chase Video: स्टैंडअप कॉमेडियन और लोकप्रिय चेस खिलाड़ी समय रैना ने हाल ही में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ एक चेस मैच खेला, जिसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो के रूप में शेयर की है। इस दिलचस्प भिड़ंत में आमिर खान ने समय रैना को चेस में मात दे दी, लेकिन हार के बाद भी समय ने जीतने वाले को ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ा

चेस में ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ की परफेक्ट चाल

वीडियो की शुरुआत में आमिर खान आत्मविश्वास से कहते हैं, “रिकॉर्ड करो, मैं हरा रहा हूं इसे।” खेल के दौरान जैसे ही समय रैना एक गलत चाल चलते हैं, आमिर तुरंत पकड़ लेते हैं और कहते हैं, “गड़बड़ कर दी तूने दोस्त।” यही नहीं, आमिर रैना को यह भी याद दिलाते हैं कि वो इतने “कच्चे खिलाड़ी” नहीं हैं।

समय रैना की हाजिरजवाबी का जवाब नहीं

Samay Raina Aamir Khan Chase Video: मैच के दौरान समय रैना अपनी कॉमिक टाइमिंग के साथ चेस जोक्स भी सुनाने की कोशिश करते हैं, जिस पर आमिर मना करते हैं, “सुन सुन, अभी कन्फ्यूज नहीं करना।” जैसे ही आमिर जीतते हैं, वह रैना से मजाक में कहते हैं, “आमिर खान से हारा है, खुश होना चाहिए तुझे।” इस पर समय तुरंत पलटकर कहते हैं, “कोई नहीं सर, कभी-कभी लाल सिंह चड्ढा हो जाता है।” आमिर भी मुस्कराते हुए जवाब देते हैं, “हां बात तो सही है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samay Raina (@maisamayhoon)

हार्दिक पांड्या भी दिखे वीडियो में| Samay Raina Aamir Khan Chase Video

वीडियो में भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या भी नजर आए, हालांकि वो सिर्फ बैकग्राउंड में दिखाई दिए। इससे वीडियो की स्टार वैल्यू और बढ़ गई।

सोशल मीडिया पर मचा तहलका

इस वीडियो को फैंस ने बेहद पसंद किया है। एक यूजर ने लिखा, “भाई ने लाल सिंह चड्ढा का जोक मारके चेकमेट कर दिया।” कई यूजर्स ने समय रैना से पूरा गेम अपलोड करने की मांग की है, जबकि कुछ ने लिखा कि “लेजेंड इज बैक!” वहीं, चेस और लेटेंट स्ट्रीम की वापसी की गुजारिश भी की गई।

For More English News: http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button