रश्मिका मंदाना ने विजय देवरकोंडा की की जमकर तारीफ
रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “Wohhhooo! क्या शानदार ट्रेलर है। मजा आ गया। इस कूल ट्रेलर को देखने के बाद फिल्म के लिए और चार दिन का इंतजार करना पड़ेगा। ये सही नहीं है। विजय देवरकोंडा, मैं आपसे कहती रहती हूं कि आप सच में कुछ अलग हो।”

उन्होंने आगे कहा, “काश मैं अपने क्राफ्ट को उतना अच्छा सीख पाती जितना कि आप एक्टिंग करते हो। आप सच में कुछ अलग ही हो।” यह तारीफ यह साबित करती है कि विजय के एक्टिंग टैलेंट और फिल्म के प्रति उनकी लगन इंडस्ट्री के अंदर भी कितनी पसंद की जा रही है।
गौतम तिन्नानुरी और अनिरुद्ध रविचंदर की भी तारीफ
रश्मिका ने फिल्म के डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर की भी काफी तारीफ की। उन्होंने लिखा, “गौतम और अनिरुद्ध, आप दोनों जीनियस हो। बिल्कुल जीनियस। जो फिल्म आपने बनाई है, उसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।”
also read:-हुमा कुरैशी की संपत्ति कितनी है? जानिए 39 वें जन्मदिन पर…
भाग्यश्री बोरसे को भी शुभकामनाएं दीं रश्मिका ने
फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ अभिनेत्री भाग्यश्री बोरसे भी नजर आने वाली हैं। रश्मिका ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा, “ऑल द बेस्ट क्यूटी, आपको 31 जुलाई को थिएटर में देखने के लिए इंतजार कर रही हूं।”
‘साम्राज्य’ (किंगडम) में विजय देवरकोंडा के एक्शन अवतार का इंतजार
यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें विजय देवरकोंडा एक अंडरकवर स्पाई के रोल में नजर आएंगे। मेकर्स ने 26 जुलाई को तेलुगु ट्रेलर और 27 जुलाई को हिंदी ट्रेलर रिलीज किया, जिससे फिल्म के प्रति दर्शकों में काफी उत्साह बढ़ गया है। तिरुपति में हुए ट्रेलर लॉन्च इवेंट में विजय को भारी प्रशंसा मिली।
For More English News: http://newz24india.in



