संजय दत्त की बेटी इकरा दत्त का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग उनकी आंखों और चेहरे की मासूमियत को देखकर दादी नरगिस दत्त की याद कर रहे हैं।
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी इकरा दत्त एक बार फिर चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी सादगी और मासूमियत ने लोगों को दिवंगत एक्ट्रेस नरगिस दत्त की याद दिला दी है। फैंस कमेंट कर कह रहे हैं, “लगता है नरगिस जी फिर से लौट आई हैं।”
कैमरे के सामने दिखीं कॉन्फिडेंट
वीडियो में संजय दत्त की बेटी इकरा दत्त कैजुअल टी-शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं। वह बिना किसी झिझक के कैमरे के सामने दिखीं और उनके चेहरे की मासूमियत व आंखों की गहराई ने सभी का ध्यान खींचा।
Does Iqra Dutt look like her grandmother Nargis? 😳#IqraDutt #SanjayDutt #grandmother #Nargis #Bollywood #Cinema #Paps #Celebrity #Spotting
Video #PallavPaliwal pic.twitter.com/domdwgOk3q
— HT City (@htcity) August 21, 2025
ALSO READ:- Vivek Agnihotri महाराष्ट्रियन खाने को ‘गरीबों का खाना’…
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया
यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- “ये तो नरगिस दत्त की कार्बन कॉपी हैं।” “कुछ बच्चों को DNA टेस्ट की जरूरत नहीं पड़ती।” “इकरा बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं।”
इकरा और उनका जुड़वा भाई
संजय दत्त की बेटी इकरा दत्त का जन्म 21 अक्टूबर 2010 को हुआ था। उनका एक जुड़वा भाई शहरान दत्त है। फिलहाल दोनों दुबई में अपनी मां मान्यता दत्त के साथ रह रहे हैं और वहीं एक इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं।
गौरतलब है कि संजय दत्त का परिवार कोविड-19 महामारी से पहले ही दुबई शिफ्ट हो गया था और तभी से वहीं रह रहा है।
क्यों हो रही है इतनी चर्चा?
इकरा की आंखें और नाजुक चेहरे की रेखाएं बिल्कुल उनकी दादी नरगिस दत्त जैसी नजर आ रही हैं। नरगिस न सिर्फ 50-60 के दशक की बेहतरीन अदाकारा थीं, बल्कि अपनी खूबसूरती और क्लासिक अंदाज के लिए भी जानी जाती थीं। इकरा को देखकर लोग वही ग्रेस और एलिगेंस महसूस कर रहे हैं।
For More English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



