आणंद ज़िले की आंकलाव विधानसभा से कांग्रेस एवं करणी सेना के नेता संजयसिंह राज, AAP प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी के हाथों खेस पहनकर बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ AAP में शामिल हुए
आज कांग्रेस और करणी सेना में अपनी सेवाएँ दे चुके संजयसिंह राज, AAP प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की काम की राजनीति से प्रेरित होकर गुजरात में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और प्रतिदिन मजबूत लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। आज मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि आणंद ज़िले की आंकलाव विधानसभा क्षेत्र के निवासी, सामाजिक नेता और वर्षों से कांग्रेस से जुड़े रहे संजयसिंह राज आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। संजयसिंह राज करणी सेना के गुजरात प्रदेश मुख्य प्रवक्ता भी रह चुके हैं। संजयसिंह राज आज भाजपा और कांग्रेस के लगभग साठ पदाधिकारियों तथा सामाजिक नेताओं के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। आने वाले समय में वे तीन से चार हजार लोगों के साथ सभाएँ आयोजित कर और अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे। आज वे प्रदेश कार्यालय में आम आदमी पार्टी की विचारधारा से जुड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के आणंद जिला अध्यक्ष विजयभाई के नेतृत्व में संजयसिंह राज अपनी मजबूत टीम के साथ पार्टी में शामिल हो रहे हैं, इस अवसर पर मैं उनका हार्दिक स्वागत करता हूँ। इसके पश्चात आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने अपने हाथों से संजयसिंह राज को खेस पहनाकर विधिवत रूप से आम आदमी पार्टी में शामिल किया। संजयसिंह राज के साथ जुड़े कांग्रेस और भाजपा के सामाजिक नेताओं को भी इसुदान गढ़वी ने खेस पहनाकर आम आदमी पार्टी में शामिल किया और उनका स्वागत किया।
also read:- इसुदान गढ़वी: NFHS की चौंकाने वाली रिपोर्ट, कुपोषण के मामले में गुजरात देश में नीचे से दूसरे स्थान पर
इसके बाद AAP प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने डोर टू डोर अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी आने वाले समय में जनता के मुद्दों को लेकर घर-घर तक पहुंचेगी। मैं गुजरात की जनता से अपील करता हूँ कि आम आदमी पार्टी की टीम आपके पास आपकी समस्याएँ जानने आएगी, आपके अधिकार और हक की लड़ाई क्या है, आपके मुद्दे क्या हैं—यह जानने आएगी। आज से हम डोर टू डोर अभियान की शुरुआत कर रहे हैं, इसलिए आप सभी से सहयोग की अपेक्षा है। आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों को लेकर मजबूती से खड़ी है, जबकि भाजपा और उसके नेता अब गुजरात को संभालने में असमर्थ साबित हो चुके हैं और यह अत्यंत गंभीर विषय है।
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



