ट्रेंडिंगमनोरंजन

Shanaya Kapoor Film ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के लॉन्च पर पिता संजय कपूर की आंखें हुईं नम

“Shanaya Kapoor Film ‘आंखों की गुस्ताखियां’ के लॉन्च इवेंट पर पिता संजय कपूर हुए भावुक, खुशी के आंसू नहीं रोक पाए। जानें इस खास मौके की पूरी झलक।”

Shanaya Kapoor Film Trailor launched: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय कपूर के लिए 1 जुलाई 2025 की शाम बेहद इमोशनल रही, जब उनकी बेटी शनाया कपूर की पहली‘आंखों की गुस्ताखियां’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस मौके पर संजय कपूर भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। बेटी को पर्दे पर देखकर गर्व और खुशी के मिले-जुले भाव साफ झलक रहे थे

शनाया कपूर इस फिल्म (Shanaya Kapoor Film)के जरिए ग्लैमर वर्ल्ड में एक नया कदम रख रही हैं। ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को स्वर दिया है मशहूर गायिका जुबिन नौटियाल और निकिता गांधी ने, जबकि वीडियो का निर्देशन किया है प्रख्यात म्यूजिक वीडियो डायरेक्टर बोस्को लेस्ली मार्टिस ने।

संजय कपूर बोले: “यह मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है”

लॉन्च इवेंट में मंच पर आए संजय कपूर ने कहा, “आज मेरी बेटी को इस रूप में देखना मेरे लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है। मैंने शनाया को बचपन से देखा है – उसकी मेहनत, उसका समर्पण, और अब वह सब इस म्यूजिक वीडियो में साफ दिख रहा है। मुझे गर्व है।”

Shanaya Kapoor Film – ग्रेस और स्क्रीन प्रेजेंस से दर्शकों का दिल जीता

Shanaya Kapoor इस वीडियो में एक क्लासिकल और मॉडर्न फ्यूजन लुक में नजर आ रही हैं। उनके डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स ने सभी को प्रभावित किया। सोशल मीडिया पर वीडियो के रिलीज होते ही फैन्स और इंडस्ट्री के लोगों की तारीफें आनी शुरू हो गई हैं।

परिवार का पूरा साथ

इवेंट में शनाया के पिता संजय कपूर, मां महीप कपूर, चाचा अनिल कपूर और चचेरी बहन सोनम कपूर भी मौजूद रहे। सभी ने शनाया की परफॉर्मेंस की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 For More English News: http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button