देवभूमि रजत उत्सव 2025: हरिद्वार में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया उद्घाटन, रोबोट ने सुनाई डिजिटल इंडिया की सफलता गाथा
हरिद्वार में आयोजित देवभूमि रजत उत्सव 2025 में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की उपलब्धियों और विकास योजनाओं का उल्लेख किया।
हरिद्वार में शुक्रवार को आयोजित ‘देवभूमि रजत उत्सव 2025’ में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। यह उत्सव उत्तराखंड के गौरव, संस्कृति और समृद्ध परंपरा का प्रतीक बना। मुख्यमंत्री ने राज्य आंदोलनकारियों, मातृशक्ति और युवाओं को नमन करते हुए कहा कि यह रजत उत्सव राज्य के स्वाभिमान और संकल्प का प्रतीक है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2000 में जब उत्तराखंड राज्य अस्तित्व में आया, तब यह सीमित संसाधनों और भौगोलिक चुनौतियों से जूझ रहा था, लेकिन देवभूमि के लोगों की दृढ़ इच्छाशक्ति ने इसे देश के अग्रणी राज्यों की पंक्ति में ला खड़ा किया। उन्होंने कहा कि “उत्तराखंड अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ा रहते हुए भी आधुनिकता की राह पर तेजी से अग्रसर है।”
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गिनाईं विकास योजनाएं
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गांव से शहर तक हर वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, पर्यटन और हवाई संपर्क जैसे क्षेत्रों में चल रही योजनाओं का जिक्र किया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि हरिद्वार में 186 करोड़ रुपए की सीवरेज नेटवर्क परियोजना और 187 करोड़ रुपए की पेयजल योजना पर कार्य चल रहा है। साथ ही लालढांग में मॉडल डिग्री कॉलेज और मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है।
also read:- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सरदार पटेल की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, देहरादून में वॉकथॉन का किया शुभारंभ
उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी से चंडी देवी तक रोपवे निर्माण और लालढांग नदी पर पुल का कार्य भी प्रगति पर है।
हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर बनेगा भव्य तीर्थ मार्ग
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि हरिद्वार को काशी विश्वनाथ और उज्जैन महाकाल कॉरिडोर की तर्ज़ पर ‘हरिद्वार-ऋषिकेश कॉरिडोर’ के रूप में विकसित किया जाएगा। इसकी डीपीआर तैयार हो चुकी है और जल्द हेली सेवाओं के लिए हेलीपोर्ट का निर्माण भी किया जाएगा।
रोबोट ने सुनाई डिजिटल इंडिया की कहानी
कार्यक्रम में तकनीक और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला जब एक एआई रोबोट ने मंच से ‘डिजिटल इंडिया’ की सफलता की कहानी सुनाई। रोबोट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल पहल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए भारत की तकनीकी प्रगति को रेखांकित किया। दर्शकों ने इसे खूब सराहा और सभागार तालियों से गूंज उठा।
गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के गीतों ने बांधा समा
सांस्कृतिक संध्या में लोकगायक गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने लोकप्रिय गीतों “त्रियुगी नारायण” और “ठंडो रे ठंडो मेरे पहाड़ों का पानी ठंडो” से माहौल को सुरमय बना दिया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई उनके लोकगीतों की धुन पर झूम उठा।
मुख्यमंत्री के सख्त संदेश और संकल्प
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने चार साल के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ने धर्मांतरण, लैंड जिहाद, लव जिहाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं। उन्होंने समान नागरिक संहिता कानून, अवैध मदरसों पर कार्रवाई और ‘ऑपरेशन कालनेमि’ का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखंड शांति, विकास और धार्मिक आस्था की धरती है।
कार्यक्रम में हरिद्वार महापौर किरण जैसल, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल और अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
For More English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



