ट्रेंडिंगखेल

शेफाली वर्मा को मिल गई नॉर्थ जोन की कप्तानी, महिला इंटर रीजनल टी20 ट्रॉफी के लिए स्क्वाड का ऐलान

शेफाली वर्मा को नॉर्थ जोन की कप्तानी, महिला इंटर रीजनल टी20 ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वाड का ऐलान, प्रमुख खिलाड़ियों की सूची और मैच की तैयारियां

शेफाली वर्मा: सीनियर महिला इंटर रीजनल टी20 ट्रॉफी के लिए सभी छह टीमों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन की कप्तानी की जिम्मेदारी अनुभवी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को सौंपी गई है। नगालैंड में 4 से 14 नवंबर तक होने वाली इस प्रतियोगिता में छह जोन की टीमें हिस्सा लेंगी। बीसीसीआई की रीजनल सेलेक्शन कमेटी ने सभी टीमों के खिलाड़ियों का चयन किया है।

शेफाली वर्मा को मिली कप्तानी

महिला वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाली शेफाली वर्मा को नॉर्थ जोन टीम का कप्तान बनाया गया है। उपकप्तान के तौर पर श्वेता सहरावत को चुना गया है। नॉर्थ जोन की टीम में तानिया भाटिया को विकेटकीपर और कोमलप्रीत कौर, अनन्या शर्मा, सोनी यादव, नाज़मा जैसी प्लेयर्स को भी जगह मिली है।

महिला वर्ल्ड कप 2025 में शेफाली वर्मा का धमाकेदार प्रदर्शन

शेफाली वर्मा को महिला वर्ल्ड कप 2025 में चोटिल प्रतिका रावल की जगह टीम में शामिल किया गया था। सेमीफाइनल में उनका प्रदर्शन सीमित रहा, लेकिन फाइनल मुकाबले में उन्होंने 87 रनों की धमाकेदार पारी खेली और गेंदबाजी में भी दो महत्वपूर्ण विकेट लिए। उनके शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला और भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबला 52 रनों से जीत लिया।

अन्य टीमों के कप्तान

महिला इंटर रीजनल टी20 ट्रॉफी में छह टीमों के कप्तान इस प्रकार हैं:-

सेंट्रल जोन: नुजहत परवीन

नॉर्थ ईस्ट जोन: देबस्मिता दत्ता

वेस्ट जोन: स्मिता पाटिल

साउथ जोन: निकी प्रसाद

ईस्ट जोन: मीता पॉल

also read:- भारतीय महिला टीम ने 2025 वर्ल्ड कप जीतकर रचा इतिहास,…

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले प्रमुख खिलाड़ी

नॉर्थ जोन: शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत (उप-कप्तान), दीया यादव, आयुषी सोनी, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), कोमलप्रीत कौर, अनन्या शर्मा, सोनी यादव, नाज़मा।

सेंट्रल जोन: नुजहत परवीन (कप्तान), निकिता सिंह (उप-कप्तान), अनुष्का शर्मा, वैष्णवी शर्मा, दिशा कसाट।

ईस्ट जोन: मीता पॉल (कप्तान), अश्विनी कुमारी (उप-कप्तान), रश्मी गुढ़िया (विकेटकीपर), तनुश्री सरकार।

नॉर्थ ईस्ट जोन: देबस्मिता दत्ता (कप्तान), नबाम यापु (उप-कप्तान), नजमीन खातून (विकेटकीपर), किरणबाला हाओरुंगबाम।

वेस्ट जोन: अनुजा पाटिल (कप्तान), सयाली सतघरे (उप-कप्तान), उमेश्वरी जेठवा (विकेटकीपर), पूनम खेमनार।

साउथ जोन: निकी प्रसाद (कप्तान), सब्बीनेनी मेघना (उप-कप्तान), कमलिनी जी (विकेटकीपर), वृंदा दिनेश।

इस टूर्नामेंट में हर जोन की टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण है, जो मुकाबले को रोमांचक बनाने के लिए तैयार हैं। फैंस को महिला क्रिकेट का शानदार और प्रतिस्पर्धी अंदाज देखने को मिलेगा।

For More English News: http://newz24india.in

Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x

Related Articles

Back to top button