Shri Kanwar Pal: हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कंवर पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अपेक्षा अनुसार मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के कुशल नेतृत्व में हरियाणा सरकार किसानों को बीज से लेकर बाजार तक उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रति व्यक्ति आय में हरियाणा सबसे आगे है। हरियाणा प्रदेश की प्रगति बेमिसाल है।
श्री कंवर पाल आज रेवाड़ी जिला के चौधरी चरण सिंह कृषि अनुसंधान केन्द्र बावल में स्थित कृषि महाविद्यालय परिसर में अलखनंदा कन्या छात्रावास, पुस्तकालय व परीक्षा भवन का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करने उपरांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री डा.बनवारी लाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार निरंतर नवाचार और नई-नई पहलों के माध्यम से किसानों की प्रगति सुनिश्चित कर रही है। सरकार की ओर से खेत-खलिहान सडक़ योजना के तहत गांवों में यातायात व्यवस्था व कनेक्टिविटी सुचारू की गई है कि ताकि किसानों को अपनी उपज को मंडियों तक ले जाने में किसी प्रकार की परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी किसानों के संघर्ष और उनकी समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं इसलिए वे निरंतर किसानों के कल्याण हेतु सरकार की योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि किसान कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सके।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कंवरपाल ने कहा कि प्रदेश के किसी भी खेत में अब कच्ची सडक़ नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के लिए किसान हित सर्वोपरि हैं।
लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों को तकनीकी और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने पर विशेष बल दे रही है। सरकार किसानों को बीज से बाजार तक के सफर को सुगम बनाने में अहम भूमिका निभा रही है।
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कंवरपाल व लोक निर्माण मंत्री डा. बनवारी लाल ने महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।
Source: https://prharyana.gov.in/