कंट्रोवर्सी कैटेगरी में शामिल हुई श्वेता तिवारी, बयान ने मचाया बवाल
टीवी ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी के बयान पर बवाल बढ़ गया है। ऐक्ट्रेस ने भोपाल में एक कार्यक्रम में दौरान कहा कि उनकी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं। एक वेब सीरीज के अनाउंसमेंट कार्यक्रम में श्वेता वितारी के इस बयान की न सिर्फ आलोचना हो रही है, बल्कि विवाद भी गहराता जा रहा है।
श्वेता जहां बुधवार रात काे वापस मुंबई लौट आई हैं, वहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने मामले में पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांग ली है। श्वेता तिवारी ने वेब सीरीज के कार्यक्रम में शरीक होने के लिए प्रोडक्शन टीम और पूरी स्टारकास्ट के साथ भोपाल पहुंची थीं।
श्वेता के बयान ने पहुंचाया भावनाओं को ठेस!
श्वेता तिवारी वेब सीरीज के प्रमोशनल कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर बैठी थीं। इसी दौरान बातचीत के क्रम में हंसी.मजाक का दौर चल रहा था। तभी श्वेता ने कहा, मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं। सार्वजनिक मंच पर श्वेता के इस तरह के बयान को अश्लीलता फैलाने से जोड़कर देखा जा रहा है। यही नहीं, कई लोगों से इससे धार्मिक भावनओं को ठेस पहुंचने की भी बात की है। सोशल मीडिया पर श्वेता के इस बयान का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है।
गृह मंत्री ने कमिश्नर ने मांगी रिपोर्ट, लेंगे ऐक्शन
भोपाल में दिए श्वेता के बयान पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने संज्ञान लिया है। गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा, श्वेता तिवारी का बयान मैंने भी सुना है। मैंने वह वीडियो भी देखा है। मैं उनके इस बयान की निंदा करता हूं। मैंने भोपाल पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि मामले की जांच कर एक रिपोर्ट मुझे जल्द सौंपी जाए। इसके बाद मामले में जरूरी कार्रवाई की जाएगी।