SOJO App Launch दिल्ली में ऑटो-टैक्सी की तरह अब ई-रिक्शा Book कर सकेंगे, किराया भी कम होगा

SOJO App: दिल्ली सरकार लोगों को आसान, बेहतर आवागमन और कनेक्टिविटी देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। सरकार इसके लिए भी कई योजनाओं पर काम कर रही है। साथ ही, मेट्रो स्टेशनों से आसपास के क्षेत्रों में जाना आसान बनाने के लिए सोजो नामक एक मोबाइल ऐप भी बनाया गया है। इसकी मदद से लोग मेट्रो स्टेशन से आसपास के 10 किलोमीटर के क्षेत्र में आने-जाने के लिए ई-रिक्शा बुक कर सकेंगे। यह ऐप ऑटो या टैक्सी बुकिंग की तरह काम करेगा।

SOJO App: फिलहाल यह पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हुआ है। इस परियोजना को दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग, ईटीओ मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड और न्यू एनर्जी एंड इंडस्ट्रियल टेक्नॉलजी डिवेलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (NEDO) के सहयोग से शुरू किया गया है।

ये चार मेट्रो स्टेशन चुने गए

इसलिए साउथ दिल्ली में चार मेट्रो स्टेशन चुने गए: ओखला एनएसआईसी, कालकाजी मंदिर, नेहरू प्लेस और नेहरू एनक्लेव। जहां लोग इस एप के माध्यम से ई-रिक्शा बुकिंग कर सकेंगे। दिल्ली मेट्रो की मजेंटा और वॉयलेट लाइन पर ये चारों स्टेशन हैं।

AAP सरकार कल से DELHI में INDUSTRIAL POLLUTION के खिलाफ अभियान चलाएगी; DSIDC की 66 टीमें गठित, DPCC गाइडलाइन पढ़ें

SOJO App का लॉन्च भारत हैबिटेट सेंटर में हुआ

SOJO App: ये सभी मेट्रो स्टेशन, ऑफिस कॉम्प्लैक्स, मार्केट, कॉमर्शियल हब, औद्योगिक क्षेत्र और बड़े रिहायशी इलाके के आस-पास हैं। यहां से हर दिन लाखों लोग आते हैं। ETO Motors ने अभी इस प्लेटफार्म पर अपने चालिस ई-रिक्शों को लगाया है। इस ऐप को पिछले मंगलवार को इंडिया हैबिटेट सेंटर में लॉन्च किया गया था।

छठ पूजा पर बिहार जाने के लिए TRAIN का पक्का टिकट नहीं मिलेइन विकल्पों का लाभ उठा सकते हैं

शेयरिंग में किराया 5 से 10 प्रतिशत कम होगा

पैनासॉनिक इंडिया इनोवेशन सेंटर के चीफ इनोवेशन ऑफिसर मनीष मिश्रा ने बताया कि ‘सोजो ऐप’ से लोग न सिर्फ राइड शेयरिंग वाले ई-रिक्शा बुक कर सकेंगे, बल्कि पूरा रिक्शा भी बुक कर सकेंगे। हालाँकि, शेयरिंग राइड वाले ई-रिक्शे में यात्रा का किराया आम ई-रिक्शों की तुलना में पांच से दस पसेंट कम होगा।

फेसबुक और ट्विटर पर हमसे जुड़ें और अपडेट प्राप्त करें:

facebook-https://www.facebook.com/newz24india

twitter-https://twitter.com/newz24indiaoffc

 

Exit mobile version