राज्यपंजाब

फतेहगढ़ साहिब पहुंची तरणदीप की पार्थिव देह:DC-SSP और विधायक अंतिम दर्शन करने पहुंचे; थोड़ी देर में अंतिम संस्कार, लद्दाख हादसे में शहीद हुए

फतेहगढ़ साहिब के गांव कमाली के जवान तरणदीप सिंह का पार्थिव शरीर सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब उनके घर पहुंचा. सेना अधिकारी शव को तिरंगे में लपेटकर घर लेकर आए. थोड़ी देर में शहीद का गांव में अंतिम संस्कार होगा.

तरणदीप सिंह 23 साल के थे और पिछले 3 साल से सेना में तैनात थे. वे लद्दाख में तैनात थे. 8 फरवरी को एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी. हादसे में उनकी एक साथी भी शहीद हुई थी.

शहीद तरणदीप सिंह के अंतिम दर्शन के लिए फतेहगढ़ साहिब के डीसी, एसएसपी और विधायक पहुंचे. उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों को सांत्वना दी.

शहीद तरणदीप सिंह का अंतिम संस्कार गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button