ट्रेंडिंगमनोरंजन

युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद फिर से प्यार होने पर धनश्री ने कहा, “मेरे लिए सिर्फ मेरा..।”

युजवेंद्र चहल के मित्र धनश्री वर्मा को काफी ट्रोल करते हैं। वह कहती है कि वह नेगेटिव बातों पर ध्यान नहीं देती और किसी को नीचा दिखाने में यकीन नहीं रखती। उन्होंने प्यार पर भी बात की।

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबर सुनते ही बहुत से लोगों ने उनके बारे में बुरी बातें कहीं। युजवेंद्र से वह अलग हो गई हैं। क्रिकेटर का नाम किसी और व्यक्ति से जुड़ा हुआ है, फिर भी धनश्री को लोग ट्रोल करते रहते हैं। इंटरव्यू में धनश्री ने कहा कि वह इन सब बातों पर ध्यान नहीं देतीं। न ही किसी को कमजोर दिखाने में विश्वास करती हैं। अब उनका पूरा ध्यान करियर पर है। धनश्री ने दोबारा पर होने पर भी बात की।

दूसरों को नीचा दिखाना मेरा काम नहीं

धनश्री ने कहा, ‘मेरे बारे में फैल रहे नैरेटिव सच से कहीं दूर हैं। मैंइनमें से किसी पर भी मैं फिट नहीं बैठती। मैं इन सबमें नहीं उलझती क्योंकि मुझे पता है कि मेरी वैल्यू, परवरिश क्या है और मैं कैसी इंसान हूं। मैं हमेशा सम्मान बनाए रखने में यकीन रखा है। दूसरों को नीचा दिखाना मेरा काम नहीं है, ऐसा करके जीवन में कोई ऊंचा नहीं उठ पाता।’

कब प्यार होगा तय नहीं कर सकते

प्यार के मामले में धनश्री का मामना है कि इसे कोई प्लान नहीं कर सकता। कहा, “मैं अपने लक्ष्य पर हमेशा फोकस्ड रही हूं, चाहे वह मेरे डेंटिस्ट होने के दौरान रहा हो या एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रहा हो।”प्यार की बात करें तो आप इन चीजों को तय नहीं कर सकते कि मैं आज या एक साल बाद प्यार में पड़ूंगी। प्यार एक अलग ही चीज है। मेरे लिए सिर्फ मेरा फोकस मायने रखता है और मैं अपनी लाइफ में आगे क्या देख रही हूं।’

Related Articles

Back to top button