यूपी में आंधी-तूफान ने भारी नुकसान किया; CM Yogi Adityanath ने मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया

CM Yogi Adityanath: यूपी में भीषण आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 22 लोग मारे गए हैं। कई मकान व पशु क्षतिग्रस्त हो गए और किसानों की फसलें बर्बाद हो गई। सरकार ने आपदा में मरने वालों के परिवारों को धन देने की घोषणा की।
CM Yogi Adityanath ने आकाशीय बिजली और आँधी-तूफान से हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है। मृतकों के परिजनों को तत्काल चार लाख रुपये की राहत राशि देने के निर्देश दिए गए हैं। CM Yogi Adityanath ने शोकग्रस्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्हें इस प्राकृतिक आपदा में घायलों को उचित उपचार देने का आदेश दिया गया है। CM Yogi Adityanath ने पशु हिंसा के शिकार लोगों को अनुमन्य सहायता देने के भी निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही, राहत आयुक्त कार्यालय ने 10 अप्रैज, 2025 को प्रदेश में 22 जनहानि, 45 पशुहानि और 15 मकान क्षति की घटनाएं बताई हैं।
विवरण के अनुसार, आकाशीय बिजली से फतेहपुर एवं आजमगढ़ में 03-03, फिरोजाबाद, कानपुर देहात एवं सीतापुर में 02-02, गाजीपुर, गोण्डा, अमेठी, संतकबीरनगर एवं सिद्धार्थनगर में 01-01 तथा आँधी-तूफान से बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर एवं उन्नाव में 01-01 क्षति हुई है।
वर्षा एवं आकाशीय बिजली से जनपद गाजीपुर में 17, जनपद चन्दौली में 06, जनपद बलिया में 05, जनपद अम्बेडकरनगर, बलरामपुर एवं गोण्डा में 03-03, जनपद सुल्तानपुर में 02, जनपद अमेठी, कन्नौज व गोरखपुर में 01-01 तथा जनपद फतेहपुर में अग्निकाण्ड में 03 पशुहानि हुई हैं। इसके अलावा, आकाशीय बिजली और आँधी से 02-02 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि 01-01 घर बलिया, गोण्डा, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, गोरखपुर, औरैया, हरदोई, लखनऊ और मऊ में क्षतिग्रस्त हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि बड़े दुधारू पशुओं की हानि में 37,500 रुपये, छोटे दुधारू आदि पशुओं की हानि में 4,000 रुपये, बड़े गैर-दुधारू पशुओं की हानि में 32,000 रुपये तथा छोटे गैर-दुधारू पशुओं की हानि में 20,000 रुपये मुआवजा राशि दी जाएगी।