ट्रेंडिंगभारत

भारत की स्वर कोकिला लता जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐसा था रिश्ता

महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर किया है दुख जाहिर करते हुए ने ट्वीट करके कहा है लता दीदी के निधन से देश में जो खालीपन आया है उसे कोई भी भर नहीं सकता है आने वाली पीढ़ियां भारतीय संस्कृति के इस दिग्गज कलाकार को और उनकी सुरीली आवाज को याद करेंगे लता मंगेशकर ने रविवार को यानी आज 92 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में आखरी सांस ली स्वर कोकिला को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लिखा है कि मुझे जो लता दीदी से प्यार मिला उसे मैं कभी भूल नहीं सकता हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लता मंगेशकर के परिजनों से फोन पर बात करके अपनी संवेदनाओं को जाहिर किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लता मंगेशकर के बीच में भाई बहन के जैसी एक जबरदस्त बॉन्डिंग थी एक बार रक्षाबंधन के अवसर पर लता दीदी ने प्रधानमंत्री मोदी से यह वादा मांगा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा भारत को ऊंचाइयों की ओर ले कर जाएंगे सुर साम्राज्ञी लता जी के निधन के बाद पीएम मोदी काफी दुख में है यह उनके लिए एक बहुत बड़ी निजी क्षति भी है।

जानिए लता मंगेशकर के जीवन से जुड़ी कुछ अनजानी बातें –

2013 में नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब लता मंगेश्कर ने पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान एक बात कही थी कि वह मोदी जी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती हैं उनके इस बयान के बाद कांग्रेस भड़क उठी थी मुंबई कांग्रेस के तत्कालीन चीफ जनार्दन चांदूरकर ने तो लता जी के दिए गए इस बयान के कारण उनसे भारत रत्न को भी वापस लेने की मांग की थी मोदी जी ने इस कर्तव्य के लिए कांग्रेस की तीखी आलोचना करते हुए कहा था कि लता दीदी को अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है उन्होंने जब छत्तीसगढ़ की एक चुनावी सभा में कहा था कि कांग्रेस घमंड में इतनी चूर है कि लता मंगेशकर जैसी महान शख्सियत का भी सम्मान नहीं कर पा रही है।

https://newz24india.com/bollywood-actors-including-pm-continue-to-mourn-indias-precious-gem-lata-ji/https://newz24india.com/bollywood-actors-including-pm-continue-to-mourn-indias-precious-gem-lata-ji/

नरेंद्र मोदी लता मंगेशकर को कभी भी उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देना नहीं भूलते थे सितंबर 2019 में अमेरिकी यात्रा से पहले उन्होंने बड़ी बहन लता मंगेशकर को फोन करके उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी पीएम मोदी ने रेडियो पर अपनी मन की बात कार्यक्रम के दौरान लता मंगेशकर के साथ फोन पर अपनी दिलचस्प बातचीत का ऑडियो भी सुनाया था ।

https://newz24india.com/the-whole-country-is-paying-tribute-to-lata-mangeshkar-read-further/https://newz24india.com/the-whole-country-is-paying-tribute-to-lata-mangeshkar-read-further/

जन्मदिन की शुभकामनाओं पर लता दीदी मोदी जी से यह कहती हुई सुनाई दे रही थी कि जब से आप सीन में आए तब से भारत की तस्वीर बदलने शुरू हो गई इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है।

 

https://newz24india.com/lets-know-some-songs-sung-by-nightingale-of-india-lata-ji/https://newz24india.com/lets-know-some-songs-sung-by-nightingale-of-india-lata-ji/

लता मंगेशकर ने 2019 में प्रसून जोशी को लिखी कविता सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं झुकने दूंगा को अपनी आवाज दी थी जो सोशल मीडिया और अन हाउसेस पर काफी चर्चा का विषय बनी रही इसका एक वायरल वीडियो भी हुआ था जिसमें गाने से पहले लता दीदी यह कहते हुए सुनाई दे रही थी कि कुछ दिनों पहले मैंने नरेंद्र मोदी जी का भाषण सुनाओ उस समय उन्होंने एक कविता कही थी जिसमें हर भारतीय के मन की बात छुपी हुई थी और भी पंक्तियां मेरे दिल को भी छू गई इसे मैं एक गीत के रूप में देश की जनता और देश के जवानों को समर्पित करना चाहती हूं। लता जी के जाने के बाद सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही नहीं बल्कि देश के बच्चे बच्चे को उनके जाने का बेहद दुख है पूरा देश ही उनके जाने का शोक मना रहा है और उनके आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहा है ’ओम शांति ‘

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks