ट्रेंडिंगमनोरंजन

सुकेश ने बताया जैकलीन संग रिश्ते का सच

सुकेश चंद्रशेखर के साथ जैकलीन की प्राइवेट फोटो लीक होने के बाद जैकलीन और सुकेश के रिश्ते का सच हर कोई जानना चाह रहा था। जैकलीन ने सुकेश के साथ किसी भी तरह का कोई संबंध होने से इनकार किया था और खुद को पीड़ित बताया था वही अब ठग सुकेश ने अपने एक लेटर में जैकलीन के साथ रिश्ते में होने की बात कबूल की है। उन्होंने लेटर में लिखा है कि वे जैकलीन के साथ रिलेशनशिप में थे।

ठग सुकेश चंद्रशेखर जो मनी लॉन्ड्री विवाद के साथ साथ जैकलीन संग रिश्तों की वजह से चर्चा में है। दोनों की कुछ प्राइवेट फोटोज पब्लिक होने के बाद उनके रिलेशनशिप पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि फोटोज लीक होने के बाद जैकलीन ने प्राइवेसी की अपील की थी। सुकेश के साथ रिलेशनशिप को नकार दिया था।

लेकिन अब सुकेश ने इन फोटोज के लीक होने पर ये रिएक्‍ट किया है और इसे प्राइवेसी का हनन बताया है। वकील के जरिये सुकेश ने मीडिया को लिखे लेटर में कहा कि ये काफी दुखद और परेशान करने वाली है ये बातें, जिसतरह से प्राइवेट फोटोज को लीक किया ये बातें मुझे न्यूज़ के द्वारा पता चली ये किसी के भी पर्सनल लाइफ और प्राइवेसी का हनन करना है। सुकेश ने अपने लेटर में जैकलीन के साथ उनकी तस्वीरों को गलत तरीके से पेश न करने की अपील की है।

उन्होंने लेटर में लिखा कि मैं सभी से निवेदन करता हूँ कि वो जैकलीन को गलत प्रोजेक्ट न करें क्योंकि ये उसके लिए आसान नहीं है। जिसने मुझे बिना स्वार्थ के प्यार किया। जैकलिन का मेरे मनी लॉन्ड्रिंग केस से कोई लिंक नहीं है। और उनके परिवार के लिए जो किया वे कोई भी शख्स जिससे प्यार करता है उसके लिए करेगा।

आपको बता दें कि जैकलीन ने सुकेश से 10 करोड़ रुपए से ज्यादा के गिफ्ट लिए थे जैकलीन को सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग के चलते ईडी के सामने कई बार पेश होना पड़ा है। ईडी तीन बार जैकलीन से  पूछ्ताछ कर चुकी है और भारत से बाहर उनके ट्रैवल को बैन किया गया है।

Related Articles

Back to top button