राज्यझारखण्ड

Sushant Gaurav: वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में झारखंड में निवेश के लिए 30 से अधिक कंपनियों ने निवेश की इच्छा जताई

वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में झारखंड में निवेश के लिए 30 से अधिक कंपनियों ने निवेश की इच्छा जताई – Sushant Gaurav

Sushant Gaurav: वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में झारखंड पवेलियन में  आने वाले कंपनियों के प्रतिनिधियों ने झारखंड में निवेश को लेकर काफी दिलचस्पी दिखा रही है l झारखंड सरकार  के  उद्योग विभाग के निदेशक सुशांत गौरव ने कहा कि वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 में झारखंड में निवेश के लिए 30 से अधिक कंपनियों ने निवेश की इच्छा जताई  है l  जिससे झारखंड में फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में लगभग 1000 करोड़ रुपये की निवेश की संभावना है तथा इससे तकनीकी आदान प्रदान एवं सहभागिता भी बढ़ेगी l इसके अलावा इससे 5000 से अधिक लोगों को आजीविका उपार्जन में मदद मिलेगी l इसकी सहायता से सेल्फहेप ग्रुप और एफपीओ सुदृढ़ होंगे एवं  एफपीओ की आय में भी वृद्धि होगी l

सुशांत गौरव ने कहा कि इससे आधारभूत संरचना में विकास एवं सप्लाई चेन में भी मजबूती आएगी l

उन्होंने बताया कि झारखंड में निवेश की इच्छा जिन कम्पनियों ने जताई है उनमें अमूल, एफसपीओ बगीना, सविष्णु हरि हरि बोल, विस्ता फूड, फूड चेन आईडी सांझ, आयस्टो एनर्जी, बाडगो, होरिका एक्स्पो, कांजी मंजरी प्योर ऑर्गेनिक फूड, बजाज फूड्स हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड रामांजलि ऑर्गेनिक, लीगल किचेन फूड्स लिमिटेड, कलमा टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, टेंजेंट ओवरसीज, इनोवेटिव फूड्स, प्रो एग्रो , प्राइम फूड्स, जे एम गाउरमेट आदि प्रमुख हैं l

Source: http://prdjharkhand.in/

Related Articles

Back to top button