भारत

दिल्ली मेट्रो में नाचते हुए कांवरियों का वीडियो वायरल

नयी दिल्ली:

दिल्ली मेट्रो ट्रेन के अंदर नाचते हुए ‘कांवड़ियों’ के एक समूह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद रेल प्रशासन को चेतावनी जारी करनी पड़ी है। छोटी क्लिप में, पारंपरिक भगवा पोशाक पहने कांवरियों को भगवान शिव को समर्पित एक गीत की धुन पर नाचते हुए देखा जा सकता है।

पिछले कई महीनों में सोशल मीडिया पर आए दिल्ली मेट्रो या उसके परिसर के अंदर बनाए गए कई वीडियो ने विवादों को जन्म दिया है और अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया है।

डीएमआरसी ने सोशल मीडिया साइटों पर काफी सुर्खियां बटोरने वाले नवीनतम वीडियो पर बुधवार को एक बयान में कहा, “हम अपने यात्रियों से मेट्रो से यात्रा करते समय अनुशासन और मर्यादा बनाए रखने का अनुरोध करते हैं।”

ट्रांसपोर्टर ने कहा, “सभी यात्रियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके व्यवहार से साथी यात्रियों को कोई असुविधा न हो। डीएमआरसी के उड़न दस्ते ऐसी गतिविधि का पता लगाने के लिए नियमित रूप से पूरे नेटवर्क में यात्रा करते हैं।

 

Related Articles

Back to top button
Share This
धूप में आपका चेहरा भी हो जाता है लाल तो फॉलो करें ये टिप्स अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर
धूप में आपका चेहरा भी हो जाता है लाल तो फॉलो करें ये टिप्स अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर