राज्य

जया बच्चन का CM योगी पर हमला- वे परिवार के बारे में क्या जानें, क्या जानें कि बहू, बेटी क्या होती हैं

उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव के बीच सपा नेता और फ़िल्म अभिनेत्री जया बच्चन ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. जया बच्चन ने कहा कि मैं 15 साल पार्लियामेंट में रहीं हूं, इन्होंने झूठ के सिवाय कुछ नहीं कहा है। जब ये सत्ता में है और जब ये सत्ता में नहीं थे, इन्होंने कभी भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक शब्द भी नहीं बोला. उत्तर प्रदेश के सिराथू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जया बच्चन ने कहा कि ये भूल जाते हैं कि आपके जो मुख्यमंत्री(योगी आदित्यनाथ) हैं उन्होंने तो परिवार को त्याग दिया है। वे परिवार के बारे में क्या जानते हैं। वे क्या जानते हैं बहू, बेटी क्या होती हैं। ये लोग झूठ के सिवाय कुछ नहीं बोलते.

जिस एक्सप्रेस वे पर प्रधानमंत्री उतरे थे वह समाजवादियों ने बनवाया

वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अयोध्या में बोलते हुए कहा कि अयोध्या जिस एक्सप्रेस वे पर प्रधानमंत्री उतरे थे वह समाजवादियों ने बनवाया था। अगर समाजवादी न बनवाते तो शायद प्रधानमंत्री भी ऐसे हाई वे पर नहीं उतर पाते। अगर उन्होंने अपनी समझ और सोच से बनाया होता तो उन्होंने गुजरात में क्यों नहीं बना लिया?: अखिलेश ने कहा कि चौथे चरण में ही सपा-गठबंधन की सरकार को साकार करनेवाली उप्र की जागरूक जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद! अगले तीन चरणों में सपा-गठबंधन सरकार को और भी सशक्त बनाने के लिए जनता वोट डालने के लिए जिस तरह उत्साहित है, वैसा उत्साह अब से पहले कभी नहीं देखा गया है.

आज़ादी की लड़ाई में तो भाजपा का कोई योगदान नहीं

आज़ादी की लड़ाई में तो भाजपा का कोई योगदान नहीं था… इसीलिए भाजपा के राज में नये तरह का ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ है, जहाँ घोटालेबाज़ पैसा लेकर भारत छोड़कर जा रहे हैं।आम आदमी का KYC करवाने वाले बैंक क्या इनका KYC नहीं करवाते हैं। ये भाजपा के ताल-मेल से होने वाला घोटालों का घाल-मेल है।

Related Articles

Back to top button
Share This
9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ रहना कंफर्टेबल तो पहनें ऐसे ब्लाउज
9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान गर्मियों के मौसम में स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ रहना कंफर्टेबल तो पहनें ऐसे ब्लाउज