श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने लंका प्रीमियर लीग 2025 (LPL 2025) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार टूर्नामेंट का छठा सीजन 27 नवंबर से 23 दिसंबर 2025 तक खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट को लेकर दो बड़े बदलाव सामने आए हैं—पहला, मैच तीन शहरों में खेले जाएंगे और दूसरा, एक नई टीम के जुड़ने की संभावना है जिससे टीमों की कुल संख्या छह हो सकती है।
तीन प्रमुख स्थानों पर होंगे मैच- LPL 2025
LPL 2025 के मुकाबले कोलंबो, कैंडी और दांबुला में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट निदेशक सामंथा डोडनवेला ने बताया कि दांबुला और कैंडी की पिचों पर पिछले सीजन शानदार स्कोर देखने को मिले थे। कोलंबो की विकेट थोड़ी चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन उसे भी बेहतर बनाया जा रहा है।
छठी टीम के लिए बातचीत जारी
अब तक लंका प्रीमियर लीग में 5 टीमें हिस्सा लेती रही हैं। ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार 6वीं टीम को शामिल करने के लिए बातचीत चल रही है। संभावित मालिकों की जांच की जा रही है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार होता है, तो इस सीजन से एक नई टीम भी मैदान में दिखेगी।
also read:- शार्दुल ठाकुर बने वेस्ट जोन के कप्तान, रहाणे और पुजारा को…
T20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी का हिस्सा
सामंथा डोडनवेला ने बताया कि नवंबर-दिसंबर में LPL आयोजित करने का उद्देश्य T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए खिलाड़ियों को तैयार करना है। इससे श्रीलंका के खिलाड़ियों को बेहतर घरेलू प्रदर्शन का मौका मिलेगा और चयनकर्ताओं को मजबूत प्लेइंग स्क्वॉड तैयार करने में मदद मिलेगी।
अब तक का इतिहास: जाफना किंग्स का दबदबा
लंका प्रीमियर लीग के इतिहास में जाफना किंग्स ने सबसे ज्यादा चार बार खिताब अपने नाम किया है:- वर्ष 2020, 2021, 2022 और 2024 में। वहीं 2023 में वी-लव कैंडी ने दांबुला औरा को हराकर पहली बार ट्रॉफी जीती थी।
For More English News: http://newz24india.in



