किंगडम ओटीटी रिलीज: विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ कब और कहां होगी स्ट्रीम? जानें पूरी डिटेल
किंगडम ओटीटी रिलीज: विजय देवरकोंडा की एक्शन थ्रिलर ‘किंगडम’ 28 अगस्त 2025 को Netflix पर स्ट्रीम होगी। जानें किंगडम ओटीटी रिलीज डेट, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और फिल्म की पूरी कहानी हिंदी में।
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की हाल ही में रिलीज़ हुई एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘किंगडम’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। फिल्म को जहां क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला, वहीं दर्शकों ने इसकी कहानी, म्यूजिक और विजय देवरकोंडा की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है। अब फैंस बेसब्री से किंगडम ओटीटी रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं।
कहां स्ट्रीम होगी ‘किंगडम’?
विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ को लेकर अब यह कंफर्म हो गया है कि फिल्म की डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स (Netflix) ने हासिल की हैं। थिएटर वर्जन में भी नेटफ्लिक्स को फिल्म का ऑफिशियल ओटीटी पार्टनर बताया गया है। यानी अब आप इस दमदार स्पाई थ्रिलर को जल्द ही Netflix पर देख पाएंगे।
किंगडम ओटीटी रिलीज डेट
फिल्म को सिनेमाघरों में 31 जुलाई 2025 को रिलीज किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘किंगडम’ 28 अगस्त 2025 को Netflix पर स्ट्रीम की जाएगी। यह थिएटर रिलीज के एक महीने के अंदर ओटीटी पर आने वाली फिल्मों में से एक होगी। हालांकि, अब तक Netflix या फिल्ममेकर्स की ओर से ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है।
Box Office पर किंगडम का धमाका
फिल्म ‘किंगडम’ ने रिलीज के 12 दिनों के भीतर ही ₹50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यह विजय देवरकोंडा की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बनती जा रही है। फिल्म को ‘धड़क 2’, ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘महावतार नरसिम्हा’ जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिली, फिर भी यह शानदार परफॉर्म कर रही है।
‘किंगडम’ की कहानी
किंगडम’ की कहानी एक अंडरकवर पुलिस अफसर सूरी (विजय देवरकोंडा) की जिंदगी पर आधारित है, जो एक श्रीलंकाई ड्रग कार्टेल में घुसपैठ करता है। मिशन के दौरान, वह अपने लंबे समय से बिछड़े भाई शिवा (सत्यदेव) से मिलता है, जो अब एक आदिवासी नेता बन चुका है। कहानी में बड़ा ट्विस्ट तब आता है जब उन्हें शक होता है कि कार्टेल में कोई जासूस है, और इसके बाद शुरू होती है एक रोमांचक जंग।
For English News: http://newz24india.in



