राज्यहरियाणा

नूंह में हिंदू संगठनों का शोभा यात्रा निकालने का ऐलान, जामिया के छात्र विरोध में निकाल रहे मार्च

हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद पुलिस एक्शन जारी है. कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. कई लोगों पर FIR भी दर्ज हुई हैं. लेकिन हालात अब भी तनावपूर्ण बताये जा रहे हैं जबकि कुछ हिंदू संगठन फिर से शोभा यात्रा निकालने पर अड़े हैं. हिंदू संगठनों के ऐलान के बाद पुलिस नये सिरे से अलर्ट हो गई है. जामिया के छात्र संगठनों ने भी इसको लेकर नाराजगी जाहिर की है.

हरियाणा के नूंह शोभा यात्रा के दौरान 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद लगातार गिरफ्तारी का दौर जारी है. ब्रज मंडल हिंसा मामले में अब तक 61 (49 हिंसा और 12 सोशल मीडिया)एफआईआर दर्ज हो चुकी है वहीं 292 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं. जबकि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने को लेकर 12 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है और 1 की गिरफ्तारी. लेकिन हालात अब भी तनावपूर्ण है, इस बीच हिंदू संगठनों ने शोभा यात्रा की नई तैयारी कर रहे हैं.

दरअसल हिंदू संगठन एक बार फिर हरियाणा के नूंह में शोभा यात्रा निकालने की योजना बना रहे हैं. जिसको लेकर हिंदू संगठनों ने लोगों से अपील की है कि वे काफी तादाद में 28 तारीख को नूंह पहुंचे और शोभा यात्रा में शामिल हों.

शोभा यात्रा को लेकर छात्र संगठनों का ऐतराज

हिंदू संगठन की तरफ से शोभा यात्रा निकाले जाने के ऐलान पर जामिया के छात्र संगठनों ने ऐतराज जताया है और इसे रोकने की मांग की है. आईसा, एनएसयूआई समेत कई छात्र संगठन जामिया से हिंदू संगठन की शोभा यात्रा को रोकने और मोनू मानेसर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हरियाणा भवन तक एक मार्च निकाल रहे हैं. इसके अलावा उनकी मांग यह भी है कि बुलडोजर के जरिए जिन लोगों के मकान तोड़े गए हैं, उनके मकान वापस बनाए जाएं और जिन निर्दोष लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, उसे वापस लिया जाए.

पूरे क्षेत्र में हालात अब भी तनावपूर्ण हैं

हालांकि 28 अगस्त को नूंह में शोभा यात्रा निकालने वाले प्रस्ताव को पुलिस प्रसाशन ने खारिज कर दिया है. पुलिस ने कोई अनुमति नहीं दी है. जानकारी के मुताबिक G20 बैठक और तनावपूर्ण सभी हालात को देखते हुए पुलिस ने शोभा यात्रा की अनुमति नहीं दी है. सोहना के एक नामी होटल में सितंबर के पहले हफ्ते में होने वाली G20 सम्मेलन की अहम मीटिंग को लेकर सुरक्षा इंतजामों और इलाके में अभी भी हालात तनावपूर्ण हैं. हालात को देखते हुए ही यात्रा निकालने की हिंदू संगठनों की मांग को खारिज कर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button
Share This
अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर बचपन में अश्लील साइट पर वायरल हो गई थी जान्हवी कपूर की फोटो आपको चाहिए नेचुरल ग्लो तो सुबह उठकर जरुर करें ये काम गर्मियों में रहना है कंफर्टेबल और दिखना है स्टाइलिश तो ऐसी साड़ियों को करें कैरी ये है भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स, 1 दिन में करते हैं लाखों रुपए की कमाई
अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर बचपन में अश्लील साइट पर वायरल हो गई थी जान्हवी कपूर की फोटो आपको चाहिए नेचुरल ग्लो तो सुबह उठकर जरुर करें ये काम गर्मियों में रहना है कंफर्टेबल और दिखना है स्टाइलिश तो ऐसी साड़ियों को करें कैरी ये है भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स, 1 दिन में करते हैं लाखों रुपए की कमाई