राज्य

UP चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल, 9 जिलों की 55 सीटों पर होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य का सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के लिए जहां देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश सियासी लिहाज से काफी अहम बना हुआ है. वहीं, क्षेत्रीय दलों के सामने भी अपना वजूद बनाए रखने की चुनौती है. यही वजह है कि कोई राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता. इस बीच राज्य में दूसरे चरण के लिए कल यानी सोमवार को मतदान कराया जाएगा. चुनाव के इस चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव के मद्देनजर चुनावी राज्यों मे केंद्रीय बलों और पुलिस की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ ही अतिरिक्त चौकसी के अलावा सोशल मीडिया पर चौबीसों घंटे नजर रखी जाएगी.

आठ संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र

जानकारी के अनुसार जिन जिलों में मतदान होना है, उनमें आठ संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र हैं. चुनाव के दौरान बिजनौर, संभल और सहारनपुर पर विशेष फोकस रहेगा. बिजनौर की अगर बात करें तो यहां नगीना संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र है. सहारनपुर में देवबंद, रामपुर मनिहारन और गंगोह निर्वाचन क्षेत्र भी संवेदनशीलता के दायरे में आते हैं. वहीं, संभल, असमोली पर इस बार चुनाव आयोग का ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इस बीच अतिरिक्त डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जो 8 निर्वाचन क्षेत्र संवेदनशील हैं, वहां मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा.

विधानसभा की 55 सीट 9 जिलों में फैली हैं

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की 55 विधानसभा सीटों के लिए थम चुका है. इन सीटों पर कल यानी 14 फरवरी को मतदान होगा. यहां सात चरणों के चुनाव के दूसरे चरण में मतदान कराया जाएगा. जिन जिलों में मतदान होना है उनमें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर शामिल हैं. विधानसभा की 55 सीट 9 जिलों में फैली हैं. इस चरण में 586 उम्मीदवार मैदान में हैं.

  • 55 सीटों में से, भाजपा ने 2017 में 38 सीटें जीती थीं
  • SP ने 13 और कांग्रेस और BSP को दो-दो सीटें मिली थीं
  • SP और कांग्रेस ने पिछला विधानसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था
  • SP द्वारा जीती गई 15 सीटों में से 10 पर मुस्लिम उम्मीदवार विजयी हुए थे
  • इस चरण में मोहम्मद आजम खान, धर्म सिंह सैनी, सुरेश खन्ना शामिल हैं
  • मोहम्मद आजम खान को रामपुर सीट से मैदान में उतारा गया है
  • आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम को सुआर सीट से मैदान में उतारा गया है
  • शाहजहांपुर सीट से सुरेश खन्ना को मैदान में उतारा गया है
  • सहारनपुर की नकुड़ विधानसभा क्षेत्र से धर्म सिंह सैनी को मिला टिकट

Related Articles

Back to top button
Share This
धूप में आपका चेहरा भी हो जाता है लाल तो फॉलो करें ये टिप्स अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर
धूप में आपका चेहरा भी हो जाता है लाल तो फॉलो करें ये टिप्स अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर