ट्रेंडिंगमनोरंजन

कुरुक्षेत्र के विजेता “भीम” हारे जिंदगी की जंग, 74 साल की उम्र में हुआ प्रवीण कुमार सोबती का निधन

स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन की बुरी खबर से देश अभी उभर भी नहीं पाया था कि फिर एक बार मनोरंजन जगत से एक और बुरी खबर सामने आई। छोटे पर्दे के मशहूर पौराणिक सीरियल महाभारत में भीम का किरदार को जीवंत कर देने वाले अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया, वह 74 साल के थे और अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में काफी बीमार थे इसके साथ ही में आर्थिक तंगी से भी गुजर रहे थे। उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी के द्वारा दी गई।
प्रवीण कुमार सोबती की बेटी ने बताया कि उनके पिता का निधन हार्ट अटैक की वजह से सोमवार रात 9:30 बजे हुआ था मैं उस वक्त अपने दिल्ली वाले घर में ही थे।
प्रवीण कुमार सोबती जी ने सिर्फ सीरीयल में ही नहीं कई बड़ी फिल्मों में भी काम किया और इसके साथ सुर्खियां भी बटोरी। अपनी ऊंची कद काठी की वजह से वह हमेशा चर्चा में बने रहते थे, उन्होंने राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, संजय दत्त और सनी देओल जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ भी काम किया। अपनी कद काठी और रौबदार अंदाज के लिए फिल्मों में ज्यादातर विलेन की भूमिका मिलती थी, जो दर्शकों को खूब पसंद आता था।
केवल एक्टिंग ही नहीं, प्रवीण सोबती खेल को लेकर भी काफी चर्चित थे। वे पंजाब से संबंध रखते थे। प्रवीण कुमार सोबती हैमर और डिस्क थ्रो एथलीट्स थे । वह चार बार के एशियाई खेलों के पदक विजेता 2 स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य विजेता रहे, उन्होंने दो ओलंपिक खेलों (1968 मैक्सिको खेलों और 1972 म्यूनिख खेलों) में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया इसके साथ ही वह अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हो चुके थे। खेल के कारण प्रवीण जी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में डिप्टी कमांडेंट की नौकरी भी मिली । हालांकि उन्होंने नौकरी छोड़ कर आगे की ओर अपना करियर बनाने का फैसला किया।
आपको बता दें कि बीते दिनों अपनी आर्थिक तंगी को लेकर प्रवीण कुमार सोबती सरकार से लगातार मदद की गुहार लगा रहे थे हाल ही में उनकी हालत बहुत खराब है जिसके चलते उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद की अपील की । उन्होने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि “पंजाब में सरकार बनाने वाले सभी पार्टियों से उन्हे शिकायत है, जितने भी खिलाड़ी एशियन गेम्स में खेलते हैं या मेडल जीते हैं उन्हें पेंशन दी जाती है हालांकि मुझे इस अधिकार से वंचित रखा गया।

Related Articles

Back to top button
Share This
धूप में आपका चेहरा भी हो जाता है लाल तो फॉलो करें ये टिप्स अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर
धूप में आपका चेहरा भी हो जाता है लाल तो फॉलो करें ये टिप्स अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर