ट्रेंडिंगमनोरंजन

Maa Movie Twitter Review: काजोल की दमदार एक्टिंग ने जीता दिल, जानें कैसी है हॉरर फिल्म ‘मां’

Maa Movie Twitter Review: काजोल की नई हॉरर फिल्म ‘मां’ को सोशल मीडिया पर मिल रहे शानदार रिव्यू। जानें ट्विटर पर लोगों को कैसी लगी फिल्म, कैसी है इसकी कहानी, एक्टिंग और VFX।

Maa Movie Twitter Review: काजोल की बहुप्रतीक्षित हॉरर फिल्म ‘मां’ आज, यानी 27 जून 2025, को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर फिल्म को लेकर जबरदस्त रिएक्शन आने लगे हैं। इस फिल्म में काजोल की परफॉर्मेंस को जबरदस्त सराहना मिल रही है और इसे उनके करियर की एक यादगार फिल्म बताया जा रहा है

दर्शकों का रिएक्शन: काजोल ने फिर से दिल जीत लिया| Maa Movie Twitter Review

ट्विटर पर कई यूजर्स ने काजोल की एक्टिंग को “इमोशनल, इन्टेंस और पावरफुल” बताया है। एक यूजर ने लिखा, “ये फिल्म पूरी तरह काजोल की है। उनकी परफॉर्मेंस ने फिल्म में जान डाल दी।”

दूसरे यूजर ने लिखा: “काजोल की मां के रूप में वॉरियर और सॉफ्ट साइड दोनों देखना शानदार अनुभव है।”

फिल्म की कहानी: एक मां की शैतानी ताकतों से जंग

फिल्म ‘मां’ एक मां की कहानी है जो अपनी बेटी को अंधेरे और शैतानी ताकतों से बचाने के लिए लड़ाई लड़ती है। इसमें माइथोलॉजी, हॉरर और इमोशनल ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है।

वीएफएक्स और टेक्निकल एक्सीलेंस

Maa Movie Twitter Review: यूजर्स का कहना है कि फिल्म के VFX हॉलीवुड स्टाइल के हैं और हिन्दी सिनेमा में इस स्तर की हॉरर प्रजेंटेशन कम ही देखने को मिलती है। “Visual effects top-class हैं। स्क्रीन पर हर सीन दिल दहला देने वाला।”

क्या हैं फिल्म की कमज़ोरियां?

कुछ दर्शकों ने फिल्म के स्क्रीनप्ले और क्लाइमेक्स को और बेहतर बनाए जाने की बात कही। “स्क्रीनप्ले थोड़ा और टाइट होता तो फिल्म मास्टरपीस बन जाती।” “क्लाइमेक्स थोड़ा जल्दबाज़ी में निपटाया गया लगता है।”

स्टारकास्ट और डायरेक्शन

फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है, जिन्होंने इससे पहले भी सफल हॉरर प्रोजेक्ट्स किए हैं।
मुख्य भूमिका में काजोल, रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, और गोपाल सिंह नजर आए हैं।

Related Articles

Back to top button