ट्रेंडिंगभारतस्वास्थ्य

डेल्‍टा-ओमीक्रोन के हाइब्रिड वेरिएंट “डेल्टाक्रॉन” ख़तरे के बीच राज्यों ने हटाई पाबंदियां !

दुनियाभर के साथ साथ भारत में भी कोरोना वायरस की तीसरी लहर मानो लगभग खत्‍म सी हो चली है। भारत सरकार से जुड़े एक सीन्यर साययंटिस्ट ने बुधवार को यह बात मीडिया को बताया कि महामारी के कमजोर पड़ने के साथ ही केंद्र ने राज्‍यों से कहा है कि वे करोना पाबंदियों में ढील देना शुरू कर सकते है । भरते के हरियाणा राज्य ने कोरोना से जुड़ी अपनी सभी पाबंदियों की राज्य से हटा लीया हैं। इसी कड़ी में राजस्‍थान राज्य भी पूरी तरह से अनलॉक हो चुका है। वही उत्‍तराखंड राज्य की सरकार ने अपना नाइट कर्फ्यू को खत्‍म कर दिया है और दिल्‍ली राज्य में भी अगले हफ्ते तक और भी राहत मिलने के आसार जताये जा रहे हैं।

इसी बीच, यूनाइटेड किंगडम (uk) में डेल्‍टा और ओमीक्रोन वेरिएंट के संयुक्त रूप से बना ”डेल्‍टाक्रोन “ वेरीयंट नई चिंता के रूप में उभर कर आ रहा है। अभी इसके बारे में ज्‍कोरोना के मौजूदा हाल को ध्यान में रखते जुटे हुए ,केंद्र सरकार से जुड़े वरिष्ठ साइंटिस्ट ने बताया है कि भारत के महानगरों में इस करोना की तीसरी लहर मानो खत्म सी होती दिख रही है। आने वाला समय शांतिपूर्ण होने के आसार जताए जा रहे है।डेल्‍टा और ओमीक्रोन वेरिएंट्स के संयुक्तरूप से बने ‘डेल्‍टाक्रोन’ वेरीयंट को लेकर दुनियाभर की सरकारो ने अपनी चिंता जताई है , हालांकि, देश के प्रमुख वायरलॉजिस्‍ट ने बताया है कि फिलहाल इस वेरीयंट से डरने की जरूरत नहीं है। इंस्टिट्यूट ऑफ जीनॉमिक्‍स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के वैज्ञानिक विनोद स्कारिया ने मीडिया को बताया कि अभी तक यह बताने के लिए हमारे पास कोई जानकारी नहीं है कि ओमीक्रोन की तुलना में इन स्‍ट्रेन्‍स से कोई अतिरिक्त खतरा है की नहीं । SARS-CoV-2 में री-कॉम्बिनेशन, इन्फ्लूएंजा के विपरीत देखा जाता है

इंस्टिट्यूट ऑफ जीनोमिक्स ऐंड इंटिग्रेटेड बयॉलजी के डायरेक्टर श्री अनुराग अग्रवाल जी ने बताया है कि अगर करोना वायरस के रूप में कोई भी बड़ा बदलाव नहीं होगा तो मामलों में उछाल की कमी नजर आती रहेगी। अगर भारत के नजरिये से देखा जाए तो करोना वायरस के रूप में बड़े बदलाव के आसार कम दिखायी देते हैं। जिससे इस वाइरस के गंभीर रूप लेने के आसार भी कम ही हैं। लेकिन हमें कोरोना से बचाव की सभी सावधानियों का अच्छे से पालन करते रहना होगा, क्योंकि यह वायरस कभी भी चकमा देकर वापस आ सकता है । मगर एक्‍सपर्ट्स का इस नए वेरिएंट्स को लेकर कहना है की इस वेरीयंट से ज़्यादा घबराने की जरूरत नहीं है।

Related Articles

Back to top button
Share This
अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर बचपन में अश्लील साइट पर वायरल हो गई थी जान्हवी कपूर की फोटो
अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर बचपन में अश्लील साइट पर वायरल हो गई थी जान्हवी कपूर की फोटो