धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से तलाक और धोखे की अफवाहों पर खुलकर जवाब दिया, रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी सच्चाइयां साझा कीं और नए रिश्ते से इनकार किया।
डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में अपनी बेबाकी से सुर्खियां बटोर रही हैं। खासकर अपनी निजी जिंदगी और युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद उठी अफवाहों पर उन्होंने पहली बार खुलकर बात की है। धनश्री ने बताया कि उनके रिश्ते के पीछे की असलियत से सिर्फ वे ही वाकिफ हैं और अफवाहों पर उनका जवाब बेहद सटीक और तीखा रहा।
धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के तलाक पर खुली बातें
धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने 2020 में शादी की थी, लेकिन फरवरी 2025 में उनका तलाक हो गया। लंबे समय तक उनके रिश्ते को लेकर तरह-तरह की खबरें थीं। रियलिटी शो में जब इस मसले पर सवाल उठाए गए तो धनश्री ने कहा, “लोग कहानियां गढ़ते हैं, लेकिन असलियत सिर्फ हम जानते हैं। मैंने इन सबको पीछे छोड़ दिया है।”
also read:- मलाइका अरोड़ा ने ट्रोलिंग पर तोड़ा चुप्पी, बताई आलोचनाओं…
धोखे की अफवाहों को किया खारिज
शो में कंटेस्टेंट अरबाज पटेल द्वारा धोखा देने की अफवाह पर पूछे जाने पर धनश्री ने साफ तौर पर कहा, “ये सब झूठ है। उन्हें डर है कि अगर मैंने सच बता दिया तो बातें बाहर आ जाएंगी। मैं अगर सब कुछ खोलकर रख दूं तो यह शो भी छोटा लगने लगेगा।” यह बयान स्पष्ट करता है कि उनके रिश्ते में बहुत कुछ ऐसा हुआ है जिसे अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।
रिश्ते की गरिमा को बनाया बरकरार
धनश्री ने कहा कि रिश्ते में सम्मान बनाए रखना सबसे जरूरी होता है। उन्होंने बताया कि वे चाहती तो युजवेंद्र चहल को नीचा दिखा सकती थीं, लेकिन उन्होंने हमेशा उनका सम्मान किया क्योंकि वे उनके पति थे। आज भी वे उस रिश्ते की गरिमा को समझती हैं।
नए रिश्ते को किया इनकार
धनश्री वर्मा ने स्पष्ट किया कि फिलहाल उनका किसी नए रिश्ते में जाने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मैंने अपने रिश्ते में बहुत कुछ झेला है। अब मुझे किसी की जरूरत नहीं है। मैं इस इंडस्ट्री की फीमेल सलमान खान बनकर रहना चाहती हूं।”
‘राइज एंड फॉल’ में चल रहे खुलासे
धनश्री के अलावा रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में भोजपुरी स्टार पवन सिंह, टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी समेत कई जाने-माने चेहरे नजर आ रहे हैं। इस शो में कंटेस्टेंट्स अपनी निजी जिंदगी से जुड़े खुलासे कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं।
For More English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



