राज्यराजस्थान

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर में जलभराव क्षेत्रों का किया दौरा, राहत कार्य में तेजी लाने के दियें निर्देश

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर शहर में जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि राहत कार्यों में तेजी लाई जाए।

अजमेर में हुई बरसात के बाद हुए जलभराव क्षेत्र का विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी  ने जिला कलक्टर श्री लोक बंधु सहित अफसरों के साथ दौरा कर हालात जाने। उन्होंने मेडिकल कॉलेज सहित अन्य क्षेत्र में भरे पानी को निकालने के लिए मड पंम्प की संख्या बढ़ाने व आनासागर से हो रही पानी निकासी के दौरान बाधित हो रहे मार्ग की पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने के निर्देश भी दिए।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पहले जेएलएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे और यहां भरे पानी को निकालने के लिए मड पम्प बढाने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी  ने मेडिकल कॉलेज में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जर्जर सीढियों को हटाया जाए।
इसके बाद सूचना केन्द्र चौराहे के पास आगरा गेट की तरफ आनासागर पानी निकासी के कारण रोके गए मार्ग का अवलोकन किया और निर्देश दिए कि केसरबाग चोकी के पास पुलिया व पहचान शोरूम की पुलिया को ऊंचा किया जाए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री देशल दान, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अनिल सामरिया, अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे सहित अन्य अफसर भी मौजूद रहे।
For More English News: http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button