
Sanjay Sharma: 6500 से अधिक लाभार्थियों के खाते में 7 करोड रूपये हस्तांतरित
Sanjay Sharma: राजस्थान स्थापना दिवस (चैत्रा शुक्ल प्रतिपदा, 30 मार्च) के उपलक्ष्य में आयोजित 7 दिवसीय कार्यक्रमों की कडी में तीसरे दिन गुरूवार को अलवर के प्रताप ऑडिटोरियम में अन्त्योदय कल्याण समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के 92 हजार निर्माण श्रमिकों के खातों में डीबीटी के माध्यम से 100 करोड रूपये की राशि हस्तांतरित की तथा 20 हजार परिवारों को स्वामित्व कार्ड योजना में पट्टा भी वितरित किए गए। अलवर में जिला स्तरीय कार्यक्रम में पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा, जिला प्रमुख श्री बलबीर सिंह छिल्लर, रामगढ विधायक श्री सुखवन्त सिंह, जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला, उप जिला प्रमुख श्रीमती ललिता मीणा, प्रधान नसरू खान व श्री जयप्रकाश व अन्य गणमान्य, लाभार्थी मौजूद रहे।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से हुआ सीधा प्रसारण-
भरतपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने अन्त्योदय कल्याण-खुशहाल राजस्थान के सपने को साकार करते हुए प्रदेश में डांग, मगरा एवं मेवात क्षेत्राीय योजना हेतु 300 करोड रूपये की राशि, दिव्यांगजनों को पावर ड्रिवन व्हील चेयर एवं असिस्टिव डिवाइस व माटी कलाकारों को विद्युत चालित चाक का वितरण किया तथा ग्रामीण विकास का नया ई-वर्क पोर्टल 2.0 एवं मोबाइल एप का शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने जरूरतमंद व्यक्ति के कल्याण एवं प्रदेश के सर्वांगीण व चहुंमुखी विकास की भावना को दृष्टिगत रखते हुए पं. दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त ग्राम योजना, दादू दीनदयाल घुमंतू सशक्तिकरण योजना, एमएलए लैड योजना के तहत विधायक जन सुनवाई केंद्र, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना में 150 यूनिट मुफ्त बिजली, मां योजना के तहत न्यू पैकेज एवं मां नेत्रा वाउचर योजना, गुरू गोलवलकर आशान्वित ब्लॉक विकास योजना एवं दिव्यांगजनों हेतु समान अवसर नीति के दिशा-निर्देशों का विमोचन किया।
केंद्र व राज्य सरकार अंत्योदय के लिए प्रतिबद्धता से कर रही है कार्य —
जिला स्तरीय कार्यक्रम में वन मंत्री Sanjay Sharma ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में राज्य सरकार अन्त्योदय कल्याण-खुशहाल राजस्थान के सपने को साकार करने की दिशा में जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से सकारात्मक भाव से काम कर रही है। स्वामित्व योजना से जिन लोगों के पास मकान के दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे, उन्हें पट्टे उपलब्ध करवाकर सरकार ने उनका स्वाभिमान बढाया है।
पट्टे के माध्यम से व्यक्ति आवश्यकता होने पर आसानी से ऋण भी प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी भजनलाल शर्मा के नेतृत्व सरकार अन्त्योदय कल्याण की भावना से कार्य करते हुए समाज के अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान कर रही है।
मुख्यमंत्री ने किया लाभार्थी फूलचन्द प्रजापत से संवाद, फूलचंद ने कहा राज्य सरकार की मदद से आमदनी हुई दुगुनी-
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने अलवर के ग्राम माचडी निवासी फूलचन्द प्रजापत से संवाद किया। लाभार्थी फूलचंद ने बताया कि 10 वर्ष से मिट्टी के बर्तन बना रहा हूं। श्रीयादि माटी कला बोर्ड द्वारा उसे इलेक्ट्रिक चाक व मिट्टी गुथने की मशीन उपलब्ध कराई गई जिससे मिट्टी के बर्तन बनाने में सहूलियत होने के साथ-साथ गुणवत्तायुक्त बर्तन बना पा रहा हूं। पहले 10 हजार रूपये प्रति माह कमा पाता था, इलेक्ट्रिक मशीन मिलने से अब मेरी आय दोगुनी हो गई है। बिना मशीन के परेशानी का सामना करने के साथ अधिक मेहनत करनी पडती थी। लाभार्थी फूलचंद ने माटी कला बोर्ड के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्तियों को इलेक्ट्रिक मशीन उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का तहेदिल से आभार व्यक्त किया। इस पर मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि जनहितैषी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन आए।
जिले के लाभार्थियों को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ-
अन्त्योदय कल्याण कार्यक्रम में अविभाजित अलवर जिले के 6 हजार 833 लाभार्थियों के खाते में 6 करोड 97 लाख 6 हजार रूपये की राशि का डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण किया तथा अतिथियों ने स्वामित्व योजना के तहत जिले के 1100 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से पट्टे वितरित किए। 52 दिव्यांगजनों को 35 ट्राई साइकिल व 17 व्हील चेयर वितरित किए गए। सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए अनुदान एवं जन हितैषी योजनाओं में प्रदान की जा रही सुविधाओं के लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार प्रकट किया।