ट्रेंडिंगभारत

मुस्लिम बच्चों की रोल ‘मुस्कान’ ने गिफ्ट के सवाल पर क्यों छोड़ा इंटरव्यू, आइए जाने…

कर्नाटक राज्य के 2 बड़े शहरों मैसूर और बेंगलुरु के बीच बसा हुआ एक आम शहर मांड्या, वैसे तो यह शहर हिजाब विवाद के केंद्र बने उडुपी से करीब 350 किलोमीटर दूर है लेकिन इस विवाद का असर आपको मांड्या में भी देखने को मिलेगा, शहर का सादातनगर इलाका एक सामान्य मुस्लिम बाहुल्य मोहल्ला है जो पिछले कुछ दिनों से लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ और बीवी मुस्कान के घर पर बाकी घरों से ज्यादा पुरुषों और महिलाओं के आने जाने का सिलसिला लगातार चल रहा है उनके साथ हिजाब पहने हुए छोटी-छोटी बच्ची मुस्कान से मुलाकात कर जाते ही देखे जा सकती हैं, दूर-दूर से लोग पोस्टर गर्ल मुस्कान से मिलने आ रहे हैं और उनका सिर्फ एक मकसद है अपने बच्चों को मुस्कान से मिलवाना ताकि वह भी मुस्कान जैसा बनने की कोशिश करें, इन लड़कियों ने खुद को कुछ इस तरह से ढका हुआ है कि आंखें भी बमुश्किल ही दिखाई पड़ती हैं,
तो मुस्कान की बातों को समझने और उन्हें करीब से जानने के लिए उनसे एक इंटरव्यू के द्वारा बातचीत की गई लेकिन वह सभी सवालों के जवाब ना दे पाए और इंटरव्यू बीच में ही छोड़कर चली गई आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…
वैसे तो बीबी मुस्कान को किसी परिचय की जरूरत नहीं उनका नाम ही काफी है लोगों को यह बताने के लिए कि वह कौन है। 8 फरवरी को मांड्या केपीएस कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड साइंस में बीकॉम सेकंड ईयर की छात्रा मुस्कान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो में भगवा शाल ओढ़े युवाओं के एक समूह ने जब उन्हें घेरा तो मुस्कान ने ‘अल्ला-हु-अकबर’ कहते हुए ‘जय श्री राम’ के नारों का पूरी ताकत से जवाब दिया और इस वीडियो के वायरल होने के बाद चंद ही सेकंड में मुस्कान दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गई, मुस्लिम संगठनों ने उन्हें नकद इनाम से नवाजा तो उनके पोस्टर प्रदर्शनों में भी दिखने लगे और इतना ही रहे मुस्कान के पोस्टर घर-घर लगाए जा रहे हैं, मुस्लिम लड़कियां उनसे सीख ले रही हैं और उनके जैसा बनने की कोशिश कर रहे हैं।
मुस्कान से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया है कि उस दिन क्या हुआ था तो उन्होंने बताया कि जब वह कॉलेज के लड़के ‘जय श्री राम’ का नारा लगा रहे थे और उनसे बोला कि बुर्का निकालो जब मैं अंदर जाने लगी, तो मै सोच रही थी कि कुछ ना करो, सीधे क्लास में चली जाऊं लेकिन वह लड़के उनके सामने आ रहे थे, भगवा लिए मेरे सामने आकर “जय श्रीराम-जय श्रीराम” के नारे लगा रहे थे तो उन्होंने अपने अल्लाह को याद किया और बोला “अल्लाह-हू-अकबर”
जो आपने कहा उसे एक धार्मिक नारे के रूप में देखा जा रहा है बहुत से लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं अगर आगे ऐसा हुआ तो क्या फिर से आप नारा लगाएंगी तो इस पर मुस्कान ने जवाब दिया कि मैंने कोई धार्मिक नारा नहीं लगाया, मैं मुसीबत में थी और अपने अल्लाह को याद कर रही थी, मैंने सिर्फ अल्लाह हू अकबर कहा जिससे अल्लाह मुझे बहुत ताकत दे रहा है और मैं शुक्रगुजार हूं मेरे अल्लाह की।
जब उनसे पूछा गया है कि आप कब से हिजाब पहन रही हैं और क्या आपको भी लग रहा है कि इसकी वजह से आप मुसीबत में है तो उन्होंने बोला, “तौबा तौबा मुझे ऐसा कभी नहीं लगा मुझे हिजाब डालना अच्छा लगता है हिजाब हर मुसलमान लड़की की शान है, जो पहनना चाहती हैं अल्लाह का वास्ता उन्हें इजाजत दे दो जो नहीं पहनना चाहती हूं उन्हें मजबूर मत करो”
बहुत सी लड़कियां अपनी मर्जी से हिसाब नहीं पहनती उन्हें बचपन से ही दबाव होता है या पहनने का इस सवाल पर मुस्कान ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है हम अपनी मर्जी से साफ पहनते हैं किसी तरह की की कोई मजबूरी नहीं है बस हमें हिजाब पहनने की इजाजत दो हमें बुर्का पहनकर क्लास में नहीं जाना, हम सब बराबर है, मैं बराबरी में यकीन रखती हूं, यूनिफार्म का सम्मान करती हूं और यूनिफॉर्म पहनकर क्लास में बैठती हूं बस हिजाब पहनने की इजाजत दे दो इतना काफी है जब हमारा गर्व है, हमारा विश्वास है, हम सभी अपने धर्म का पालन करते हैं यह इस्लाम की संस्कृति है मैं बुर्का पहनने की बात नहीं कर रही, मैं बुर्के के लिए नहीं खड़ी हूं मैं आपके लिए खड़ी हूं।
आखिर में जब मुस्कान से पूछा गया कि आपको जो गिफ्ट मिल रहे हैं उनके बारे में आप क्या कहेंगे तो इस बार उनके तेवर बदलते हुए दिखाई दिए उन्होंने कहा “बस थैंक यू मैं और कोई बात नहीं करूंगी” यह कहते हुए मुस्कान माइक निकाल देती हैं और उनके परिजन इंटरव्यू लेने वालों को घर से चले जाने के लिए कहते हैं अन्यथा पुलिस बुलाने की धमकी भी देते हैं।

ये भी पढ़ें : अब किराए पर भी मिलेंगे महिंद्रा की गाड़ियां, जानिए हर महीने कितना होगा किराया
इंटरव्यू लेने वाले रिपोर्टर्स ने बताया कि उन्होंने घर की कुछ तस्वीरें ली थी जिसमें घर में रखे गुलदस्ते और उन्हें मिले हुए गिफ्ट यह तस्वीरें मुस्कान के घरवालों ने डिलीट करवा दे और उनके पिता मुस्कान के भाई से कहते हैं कि बाहर जाने वाले सभी लोग बने से रखें और बातों बातों में वह भी कहते हैं कि इंटेलिजेंस विभाग की नजर उनके घर पर है।

Related Articles

Back to top button
Share This
आने वाली इन फिल्मों से धमाल मचाने को तैयार हैं आमिर खान शाहरुख खान की किन फिल्मों पर लगा ताला प्रेग्नेंसी में चाहिए स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक तो इन एक्ट्रेसस के लुक को करें फॉलो बढ़ानी है चेहरे की चमक तो चेहरे पर लगायें चीनी रात में मुंह में रखकर सो जायें लौंग शरीर से जुड़ी हर बीमारी की हो जायेगी छुट्टी
आने वाली इन फिल्मों से धमाल मचाने को तैयार हैं आमिर खान शाहरुख खान की किन फिल्मों पर लगा ताला प्रेग्नेंसी में चाहिए स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक तो इन एक्ट्रेसस के लुक को करें फॉलो बढ़ानी है चेहरे की चमक तो चेहरे पर लगायें चीनी रात में मुंह में रखकर सो जायें लौंग शरीर से जुड़ी हर बीमारी की हो जायेगी छुट्टी