
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma: पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े में आयोजित शिविरों का मुख्यमंत्री करेंगे अवलोकन
Rajasthan CM Bhajanlal Sharma: मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से राहत देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इसी लक्ष्य पर आगे बढ़ते हुए प्रदेशभर में 24 जून से दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से आमजन के विभिन्न प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण हो रहा है। मुख्यमंत्री स्वयं भी विभिन्न जिलों का दौरा कर प्रदेशभर में इस पखवाड़े के अन्तर्गत आयोजित हो रहे शिविरों का अवलोकन कर रहे हैं।
इसी कड़ी में Rajasthan CM Bhajanlal Sharma 3 जुलाई को सवाईमाधोपुर में बालेर (खण्डार) के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के अन्तर्गत आयोजित शिविर का अवलोकन करेंगे। श्री शर्मा 4 जुलाई को खैरथल-तिजारा तथा बानसूर (कोटपुतली-बहरोड़) एवं 5 जुलाई को शेरगढ़ (जोधपुर) में शिविर का अवलोकन करेंगे। इसी तरह, Rajasthan CM Bhajanlal Sharma 7 जुलाई को दीगोद (सांगोद) तथा 8 जुलाई को श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर) एवं सादुलपुर (चूरू) में भी दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े का अवलोकन करेंगे। इस दौरान श्री शर्मा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पं. दीनदयाल उपाध्याय द्वारा प्रतिपादित ‘अंत्योदय’ की अवधारणा को धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए राज्य सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े का 24 जून से 9 जुलाई तक आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाड़े के अन्तर्गत आयोजित शिविरों में आमजन के राजस्व, पेयजल, स्वास्थ्य, पेंशन सहित विभिन्न कार्यों को त्वरित गति से निष्पादित किया जा रहा है, जिससे वंचित और गरीब वर्ग को राहत मिली है।
For More English News: http://newz24india.in