भिवानी मनीषा हत्या मामले में परिजनों ने हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने CBI जांच और न्याय का भरोसा दिलाया, जांच जल्द शुरू होगी।
भिवानी की 19 वर्षीय लेडी टीचर मनीषा की संदिग्ध मौत के मामले में अहम मोड़ आया है। मनीषा के परिवार ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर जल्द न्याय और तेज CBI जांच की मांग की।
मनीषा के परिजन ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
मंगलवार को मनीषा के पिता संजय कुमार, दादा राजकुमार, मामा संदीप के साथ हरियाणा बैरागी समाज के राज्य प्रधान शिव कुमार पंवार ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से संत कबीर कुटीर पर करीब 30 मिनट तक मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी होगी।
भिवानी की हमारी दिवंगत बेटी मनीषा के परिजनों से आज संत कबीर कुटीर (मुख्यमंत्री आवास) पर मुलाकात की।
इस मामले में निष्पक्ष न्याय सुनिश्चित करने के लिए गहन जाँच जारी है। pic.twitter.com/3tHlAnc3gb
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) September 2, 2025
मुख्यमंत्री ने कहा – मामला CBI को सौंपा गया
नायब सिंह सैनी ने बताया कि मनीषा हत्या मामले की जांच अब CBI करेगी और एक विशेष अधिकारी इसकी निगरानी करेगा। उन्होंने कहा, “मनीषा हमारी बेटी थी, उसके परिवार को न्याय दिलाने में कोई कमी नहीं रहेगी।”
परिजनों ने की CBI जांच में तेजी और आर्थिक मदद की मांग
बैराग़ी समाज के अन्य पदाधिकारी प्रवीण स्वामी, डॉ. दीपक स्वामी, चेयरमैन बख्शी राम और समाजसेवी धर्मेंद्र सैनी भी इस दौरान मौजूद रहे। सभी ने सरकार से अनुरोध किया कि CBI जांच में तेजी लाई जाए और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए।
also read: हरियाणा CET: नार्मलाइजेशन फार्मूला पर हाईकोर्ट का बड़ा…
CBI जांच जल्द शुरू होगी
मनीषा के दादा रामकिशन ने बताया कि मंगलवार को उनके बेटे संजय कुमार को CBI अधिकारियों का फोन आया था। अधिकारियों ने जांच बुधवार से शुरू करने की सूचना दी, लेकिन अभी तक टीम के आने की तारीख की पुष्टि नहीं हुई है।
घटनास्थल पर बारिश से सबूतों की सुरक्षा की चिंता
मनीषा का शव 13 अगस्त को सिंघानी गांव के खेतों में मिला था। बारिश के कारण घटनास्थल में पानी भर गया है, जिससे सबूत नष्ट होने की आशंका है। स्थानीय पुलिस ने स्थल को रिफ्लेक्टिंग पट्टी लगाकर सुरक्षित किया हुआ है।
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



