टॉप-5 में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल?
एबी डी विलियर्स ने अपने टॉप-5 बेस्ट क्रिकेटर्स की सूची में भारतीय महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के अलावा साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर जैक कैलिस, इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ, ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को जगह दी है। डी विलियर्स ने इन खिलाड़ियों के साथ या इनके खिलाफ खेलने के अनुभव को ध्यान में रखते हुए यह चयन किया।
विराट कोहली को न चुनने पर मांगी माफी
अपने दोस्त विराट कोहली को इस लिस्ट में शामिल न करने पर एबी डी विलियर्स ने माफी भी मांगी। उन्होंने “बियर्ड बिफोर विकेट” पॉडकास्ट में कहा, “जब सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी के लिए आते थे तो पूरा मैदान जैसे थम सा जाता था। विराट कोहली, मुझे माफ कर देना। ऐसे सवालों का जवाब देना थोड़ा मुश्किल होता है।” यह बयान यह दर्शाता है कि डी विलियर्स की इस सूची का चयन खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रभाव और उनके खेल की गहराई पर आधारित था।
also read:- एबी डिविलियर्स ने राजस्थान रॉयल्स की रणनीति और राहुल…
खिलाड़ियों के बारे में एबी डी विलियर्स के विचार
डी विलियर्स ने जैक कैलिस को अब तक के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर करार दिया। उन्होंने कहा, “जैक कैलिस मेरे लिए सबसे बेहतरीन क्रिकेटर हैं।” वहीं मोहम्मद आसिफ के बारे में उन्होंने बताया कि वह अपने करियर में उन गेंदबाजों में से एक थे जिन्होंने उन्हें सबसे ज्यादा चुनौती दी। शेन वार्न के खिलाफ खेलने का उनका अनुभव भी खास रहा, हालांकि उन्हें वार्न से कभी ज्यादा परेशानी नहीं हुई, लेकिन उनका व्यक्तित्व उन्हें बहुत पसंद था।
एंड्रयू फ्लिंटॉफ की भी उन्होंने जमकर तारीफ की। डी विलियर्स ने बताया कि फ्लिंटॉफ बड़े मैचों में अपनी काबिलियत दिखाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने जैक कैलिस को एजबेस्टन में डाली गई फ्लिंटॉफ की यॉर्कर गेंद को अब तक देखी सबसे बेहतरीन गेंद माना।
For More English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



