
Bigg Boss 19 New Rules: सलमान खान का मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो Bigg Boss 19 एक बार फिर चर्चा में है, और इस बार वजह है शो में किए गए जरूरी नियमों में बड़े बदलाव। शो की शुरुआत भले ही देरी से हो रही हो, लेकिन मेकर्स इस सीजन को अब तक का सबसे यूनिक और हाई स्ट्रेस सीजन बनाने के लिए कमर कस चुके हैं।
Bigg Boss 19 के नियमों में बड़ा बदलाव
टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, Bigg Boss 19 इस बार पूरे 5 महीने तक चलेगा, लेकिन दर्शकों को टॉप 6 कंटेस्टेंट्स महज 3 महीने में मिल जाएंगे। यानी शो की गति शुरू से ही तेज होगी। इसके बाद अगले 2 महीनों में गेम में शामिल होंगे पुराने सीज़न के कंटेस्टेंट्स, जो घरवालों का स्ट्रेस लेवल बढ़ाने वाले हैं।
इसका मतलब यह है कि जहां दर्शक शो का डबल मजा लेंगे, वहीं प्रतियोगियों को पहले टॉप 6 तक पहुंचने और फिर नए सिरे से खुद को साबित करने के लिए मेंटल प्रेशर झेलना होगा।
AI डॉल और मल्टी होस्टिंग की तैयारी
इस बार शो में एक AI डॉल को कंटेस्टेंट के रूप में लाने की भी चर्चा है, जो गेम को नए आयाम दे सकता है। साथ ही सलमान खान के अलावा अन्य सितारे भी होस्टिंग में नजर आ सकते हैं। यानी होस्टिंग में भी इस बार नया प्रयोग होने वाला है।
also read:- क्या ‘Kasautii Zindagii Kay’ की हो रही है वापसी? बालाजी…
अब टीवी पर भी देख सकेंगे Bigg Boss OTT
Bigg Boss OTT अब सिर्फ डिजिटल तक सीमित नहीं रहेगा। टीवी दर्शकों के लिए भी इस बार खुशखबरी है। अब OTT वर्जन भी फिल्टर्ड फॉर्म में टीवी पर अगले दिन प्रसारित किया जाएगा। इससे शो की पहुंच और व्यूअरशिप दोनों बढ़ने की संभावना है।
कौन होंगे नए चेहरे?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार शो में आशीष विद्यार्थी जैसे नाम पर विचार चल रहा है। हालांकि अभी तक मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स की लिस्ट आधिकारिक रूप से जारी नहीं की है।
For More English News: http://newz24india.in