
Mahendra Soni: साथिनों के मानदेय का संवेदनशीलता से समय पर हो भुगतान
Mahendra Soni: महिला एवं बाल विकास शासन सचिव श्री महेन्द्र सोनी ने विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित कर निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत साथिनों के मानदेय का संवेदनशीलता से समय पर भुगतान किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्तर पर न्यूनतम पेंडेंसी होनी चाहिए। कार्यों का समय पर निस्तारण नहीं होने पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने की विभागीय योजनाओं का वृहद स्तर पर और ग्रास रूट लेवल पर प्रचार— प्रसार करने के भी निर्देश दिए।

श्री महेन्द्र सोनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अतिरिक्त निदेशक महिला अधिकारिता श्री राजेश सिंह,श्रीमती नीतू राजेश्वर श्री भारत भूषण व समस्त योजना प्रभारी तथा जिलों और निदेशालय के उपनिदेशक, सहायक निदेशक उपस्थिति रहे।
श्री महेन्द्र सोनी ने निर्देश दिए कि निदेशालय के कैलेंडर अनुसार गतिविधियों का आयोजन किया जाए। भारत सरकार के द्वारा दिए हुए बजट के अनुसार जनजागरूकता की नियमानुसार गतिविधियां तय समय पर आयोजित कर प्रगति से अवगत करवाएं। उन्होंने लंबित गतिविधियों का एक महीने में आयोजन कर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए।

शासन सचिव ने “की परफॉरमेंस इंडिकेटर (केपीआई)” में सम्मिलित योजनाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर झुंझुनूं, चूरू और जयपुर जिलें को सम्मानित किया । वहीं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना में बेहतर प्रदर्शन के लिए डूंगरपुर को सम्मानित किया गया।
शासन सचिव श्री महेन्द्र सोनी ने विभागीय मासिक समीक्षा बैठक में महिला सुरक्षा एवं सरंक्षण प्रकोष्ठ, महिला सुरक्षा केन्द्र व वन स्टॉप सेन्टर के प्रगति की स्थिति पर चर्चा की। उन्होंने उडान योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम शेड्यूल में सेनेटरी नैपकिन वितरण की स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रथम शेडूयूल में ई-औषधि पोर्टल पर रिवर्स एन्ट्री की स्थिति पर चर्चा की।
श्री महेन्द्र सोनी ने इस वित्तीय वर्ष में किये गये औचक निरीक्षण में पायी गयी कमियों/समस्याओं/शिकायतों पर, उद्यम प्रोत्साहन योजनान्तर्गत ऋण वितरण की अद्यतन स्थिति/प्रगति पर, संबंधित ऋणदात्री बैंक/वित्तीय संस्थानों से सम्पर्क कर टीडीआर की अद्यतन स्थिति/प्रगति पर तथा ऋण अनुदान समायोजन की अद्यतन स्थिति पर, साथिन एवं सामुहिक विवाह प्रकोष्ठ के तहत सामूहिक विवाह के प्रगति की अद्यतन स्थिति पर सामूहिक विवाह की डीबीटी पोर्टल पर अपडेटेड स्थिति पर एवं साथिन सानदेय भुगतान की स्थिति आदि पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
Source: https://dipr.rajasthan.gov.in/