हरियाणा

रेवाड़ी में विद्युत निगम के कार्यालय पर रेड: सब अर्बन-एसई दफ्तरों में CM फ्लाइंग सेवा; 13 कर्मचारी गैरहाजिर, अनगिनत शिकायतें जारी

रेवाड़ी में विद्युत निगम

मंगलवार को हरियाणा के रेवाड़ी में बिजली निगम के सब अर्बन और एसई दफ्तर पर CM फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की। CM फ्लाइंग की घटना से बिजली निगम के कार्यालय में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान, विभिन्न अधिकारियों के कार्यालयों में लगभग 13 कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए, साथ ही लगभग 10 शिकायतें भी पेंडिंग पाई गईं।

सीएम फ्लाइंग को शिकायत मिली थी बता दें कि रेवाड़ी शहर के झज्जर रोड स्थित बिजली निगम के सब अर्बन ऑफिस और एसई दफ्तर में बने अन्य अधिकारियों के कार्यालय में कर्मचारी गैरहाजिर होने के बारे में शिकायतें हैं।

बिजली निगम के दफ्तर में सूचना मिलने पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ-1 जतिन कुमार, सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सतेन्द्र सिंह और उनकी टीम के एएसआई सचिन कुमार, हेड कॉन्स्टेबल अजय कुमार और सुनील कुमार ने छापा मारा।

13 कर्मचारी गायब पाए गए सीएम फ्लाइंग की रेड के बाद बिजली निगम के दफ्तर में हड़कंप मच गया। CM Flight ने विभिन्न एसडीओ और अन्य अधिकारियों के कार्यालयों में जाकर 13 कर्मचारियों को गायब पाया। इनमें कुल 81 लोग काम करते हैं। एक कार्यालय में सभी 16 कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित हुए हैं।

इसके अलावा, एक कार्यालय में लगभग आम जन की दसवीं शिकायत भी दर्ज की गई हैं। सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट बनाकर आगामी कार्रवाई के लिए मुख्यालय को भेजी गई है।

Related Articles

Back to top button
Share This
धूप में आपका चेहरा भी हो जाता है लाल तो फॉलो करें ये टिप्स अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर
धूप में आपका चेहरा भी हो जाता है लाल तो फॉलो करें ये टिप्स अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर