ट्रेंडिंगभारतस्वास्थ्य

उधमपुर जिले के 536 बूथों पर कल पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप

भारत में पोलियो को जड़ से खत्म करने के लिए, विश्व स्वास्थ संगठन के निर्देश पर हर वर्ष चलने वाले तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के तहत जिला स्वास्थ्य विभाग ने कल 0-5 साल के 86,168 बच्चों को पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य तय किया है, इस तीन दिवसीय अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग अभियान के पहले दिन में ही ज्यादा से ज्यादा भूतों पर अधिक से अधिक पोलियो ड्रॉप पिलाकर लक्ष्य की प्राप्ति करना चाहता है शेष अगले 2 दिन घर-घर जाकर पोलियो ड्रॉप लाया जाएगा और इसके साथ ही पल्स पोलियो वैक्सीन व अन्य जरूरी चीजें ब्लॉकों में पहुंचा दी गई है जहां से भूतों के लिए वैक्सीन भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल ऊधमपुर में इस अभियान का आगाज कर लिया कि 27 फरवरी को होना है अभी तक प्रस्तावित इस कार्यक्रम के मुताबिक डीसी ऊधमपुर इंदु कंबल सीएमओ व अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और डॉक्टरों की मौजूदगी में इस अभियान को शुभारंभ किया जाएगा।
जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय किए गए लक्ष्य के अनुसार 86,186 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाना है, जिले में पल्स पोलियो की बूंदे पिलाने के लिए इस अभियान के तहत कुल 536 बूथ भी स्थापित किए गए हैं और स्वास्थ विभाग का प्रयास है कि पहले दिन भूतों पर अधिक से अधिक नौनिहालों को पल्स पोलियो ड्राप पिलाकर अधिकतम लक्ष्य प्राप्त किया जाए और शेष बचे हुए 2 दिनों में घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर इस लक्ष्य की पूर्ति कीजिए इसके लिए 13 ट्रांज़िट टीमें गठित की गई हैं जिसमें 107 सुपरवाइजर भी होंगे.
इस बार पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए जिन 13 ट्रांज़िट टीमों का गठन किया गया है उनके साथ 107 सुपरवाइजर भी तैनात होंगे जो हर बूथ और हर टीम में शामिल होंगे यह स्वास्थ्य कर्मी स्वयंसेवक समाजसेवी संगठनों के सदस्य हैं बूथों की निगरानी के लिए 6 ब्लॉक मॉनिटर होंगे और हर ब्लॉक मॉनिटर में अभियान की निगरानी की जाएगी वहीं जिले के अन्य सभी ब्लॉकों में अभियान की निगरानी के लिए पांच जिला मॉनिटर बनाए गए जिसमें सबसे अधिक टिकरी ब्लॉक में 22845 बच्चों को पोलियो ड्राप बुलाया जाना है जबकि एफ एच ओ में सबसे कम 35100 बच्चे ही बोलेंगे बात करें जिले में सबसे अधिक भूतों की तो जिले के 3 मेडिकल ब्लॉक टिकरी चनैनी और रामनगर है जहां चनानी मेडिकल ब्लॉक में 125 बूथ है और टिकरी और रामनगर दोनों में बूथों की संख्या 112 है सबसे कम 23 बूथों में बनाए जाएंगे इस वर्ष का पोलियो अभियान 27 फरवरी को होगा जिसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने सहित अभियान संचालित करने का भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button
Share This
अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर बचपन में अश्लील साइट पर वायरल हो गई थी जान्हवी कपूर की फोटो
अगर आप भी रोज पहनती हैं हाई हील्स तो आज ही जान लें इसके नुकसान कपूर फैमिली की इस बेटी का लुक उसके लिए बन गया था मुसीबत श्वेता तिवारी का जलवा देख फैंस के उड़े होश अगर आपकी भी है सेंसेटिव स्किन तो घर पर अपने लिए बनायें ये टोनर बचपन में अश्लील साइट पर वायरल हो गई थी जान्हवी कपूर की फोटो