अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी की ‘धमाल 4’ की नई रिलीज डेट 3 जुलाई 2026 तय। जानें फिल्म की स्टार कास्ट और रिलीज का पूरा अपडेट।
अजय देवगन, रितेश देशमुख और अरशद वारसी की बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फिल्म ‘धमाल 4’ की रिलीज डेट फिर से बदल दी गई है। पहले यह फिल्म 12 जून 2026 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसे 3 जुलाई 2026 के लिए शिफ्ट कर दिया है। इस बदलाव की वजह मेकर्स के अनुसार यह दिन शुभ होने का आकलन किया गया है।
फिल्म की यह फ्रैंचाइजी पिछले कई सालों से दर्शकों को हंसाने का वादा करती आ रही है और हर बार अपनी कहानी और कॉमिक टाइमिंग के लिए चर्चित रही है। ‘धमाल 4’ के लिए यह दूसरी बार है जब इसकी रिलीज डेट में बदलाव किया गया है। पहले इसे ‘टॉक्सिक’ और ‘धुरंधर 2’ जैसी फिल्मों से क्लैश से बचाने के लिए शिफ्ट किया गया था।
also read:- ओशिवारा फायरिंग मामला: KRK गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी,…
मेकर्स ने क्यों चुनी नई रिलीज डेट?
फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार ने बताया कि 3 जुलाई 2026 का दिन फिल्म के लिए बेहद शुभ माना गया है। यही कारण है कि मेकर्स ने इस नई तारीख को चुना है। उनका उद्देश्य है कि फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों तक सर्वश्रेष्ठ अनुभव और ज्यादा व्यूअरशिप के साथ पहुंचे।
AJAY DEVGN – RITEISH DESHMUKH – ARSHAD WARSI – SANJAY MISHRA – JAAVED JAAFERI: ‘DHAMAAL 4’ GETS A NEW RELEASE DATE… #Dhamaal4 – one of #Hindi cinema’s most loved comedy franchises – is now set to hit theatres on 3 July 2026.
The makers have chosen the new release date as it… pic.twitter.com/FH3IfCiMRv
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 27, 2026
धमाल 4 में नजर आएंगी बड़ी स्टार कास्ट
फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा फिल्म में ईशा गुप्ता, संजिदा शेख, अंजलि आनंद, उपेंद्र लिमाये, विजय पाटकर और रवि किशन भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। फिल्म को अजय देवगन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक थकेरिया, इंद्र कुमार, आनंद पंडित और कुमार मंगत पाठक ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
दर्शकों की उम्मीदें और रोमांच
‘धमाल 4’ अपने कॉमिक टाइमिंग, शानदार स्टंट्स और मनोरंजन के लिए जानी जाती है। इसके नए रिलीज डेट के साथ दर्शक सिनेमाघरों में इसे देखने के लिए तैयार हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर्स के बाद से ही फैंस में उत्साह बढ़ा हुआ है।
मेकर्स की कोशिश है कि फिल्म रिलीज होने के बाद ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचे और बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन करे। ‘धमाल 4’ निश्चित रूप से 2026 की सबसे हिट कॉमेडी फिल्म में से एक बन सकती है।
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



