हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने CET 2025 के सफल आयोजन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पांच कर्मचारियों को विशेष पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जानिए किसने पाया ये सम्मान।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने हाल ही में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 के सफल और सुचारु आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पांच कर्मचारियों को सम्मानित किया है। इस अवसर पर उन्हें विशेष प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार दिए गए। यह सम्मान पंचकूला स्थित HSSC मुख्यालय में आयोजित समारोह में दिया गया।
एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सम्मानित कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और टीम भावना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के साथ CET जैसी परीक्षा का सफल आयोजन केवल समर्पण, ईमानदारी और उत्कृष्ट निष्ठा के दम पर संभव हो पाता है। चेयरमैन ने यह भी बताया कि उन्होंने स्वयं निरीक्षण दौरे के दौरान इन कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य को देखा और उनके योगदान को प्रेरणादायक बताया।
Also Read: Lado Laxmi Yojana: हरियाणा की महिलाओं को अब 2100 रुपये के…
सम्मानित कर्मचारियों में सोनीपत के स्पेशल पुलिस अधिकारी देवेंद्र कुमार और पवन कुमार, ईएसआई पद पर कार्यरत ऋषिपाल, पंचकूला के क्लर्क अमित कुमारी, और रोहतक रोडवेज के क्लर्क सतीश कुमार शामिल हैं। इन सभी ने परीक्षा के दौरान अनुकरणीय कार्यशैली और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया।
एचएसएससी ने प्रत्येक जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को भी प्रशंसा पत्र जारी किए हैं और सुझाव दिया है कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रेरित करें ताकि आगामी परीक्षाओं में भी इसी तरह का उत्कृष्ट प्रदर्शन सुनिश्चित किया जा सके।
26 और 27 जुलाई को आयोजित CET 2025 में 13 लाख 48 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इस बड़ी परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में HSSC के सभी कर्मचारियों की मेहनत और प्रतिबद्धता काबिलेतारीफ रही है। आने वाले समय में आयोग अन्य कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगा।
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



