https://support.google.com/news/publisher-center/answer/13060993
मनोरंजन

तापसी फिर छाईं ‘लूप लपेटा’ में, फ़िल्म रही एवरेज

अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करने वाली तापसी पन्नू की फ़िल्म ‘लूप लपेटा’ शुक्रवार यानी 4 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फ़िल्म में तापसी पन्नू के साथ ताहिर राज़ मशीन मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। ये फ़िल्म काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई थी और दर्शकों को इसकी रिलीज का इंतजार था। अपनी बेहतरीन अदाकारी से तापसी ने दर्शकों का दिल एक बार फिर जीत लिया है। ये फ़िल्म जर्मन की फ़िल्म ‘रन लोला रन’ क हिंदी रीमेक है। कॉमेडी थ्रिलर इस मूवी में तापसी पन्नू और ताहिर राज़ के साथ नेहा धूपिया, महीप कपूर, साइरस बरूचा , कुशा कपिला, मोहन जोशी भी नजर नजर आ रहे हैं।

फ़िल्म की कहानी दो अलग अलग किरदारों के इर्द गिर्द घूमती है, जो अपनी जिंदगी मैं मुश्किलों से निपटने का प्रयास करते हुए फ़िल्म में दिख रहे हैं। फ़िल्म में तापसी सवी नाम की एथलीट का किरदार निभा रही हैं , जो अपने बॉयफ्रेंड सत्या की वजह से मुश्किल में फंस जाती है। सवी को 50 मिनट में 50 लाख रुपए जुटाकर अपने बॉयफ्रेंड के जान बचानी है ,और ये कहानी इस 50 मिनट में समय के लूप में घूम है।

सभी को एक ही दिन को बार बार जीते देखना दिलचस्प है लेकिन किरदारों का एक ही बात बार बार बोलना दर्शकों को शायद इरिटेट भी कर सकता है। लूप लपेटा में तापसी पन्नू और ताहिर राज़ भसीन की जोड़ी अच्छी लग रही है। दोनों ने टपोरी स्टाइल में अपने किरदार को निभानी के भर्षक प्रयास किया है। फ़िल्म के अन्य कलाकारों का काम भी ठीकठाक रहा है। फ़िल्म की कहानी अच्छी है फिर भी उसमें कुछ कमी सी लगती है फ़िल्म के निर्देशक आशीष भाटिया की कोशीश अच्छी रही लेकिन यह फ़िल्म और भी बेहतर हो सकती थी। फ़िल्म को दर्शकों की तरफ से मिलेजुले रिएक्शन मिल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button