https://support.google.com/news/publisher-center/answer/13060993
धर्म

Vastu Tips: ऑफिस या दुकान में इन वास्तु की बातों का ध्यान रखें

Vastu Tips For Office Shop: ऑफिस और दुकान के लिए वास्तुशास्त्र में कई सुझाव हैं। सफलता की सीढ़ी चढ़ने के लिए व्यक्ति वास्तु नियमों का पालन कर सकता है। दुकान या ऑफिस में सही वास्तु होने पर जीवन सुखमय रहता है।

Vastu Tips For Office Shop: ऑफिस और दुकान के लिए वास्तुशास्त्र में कई सुझाव हैं। सफलता की सीढ़ी चढ़ने के लिए व्यक्ति वास्तु नियमों का पालन कर सकता है। दुकान या ऑफिस में सही वास्तु होने पर जीवन सुखमय रहता है। वहीं वास्तु दोष होने पर कई समस्याएं आती हैं। आइए जानते हैं कि दुकान या ऑफिस में वास्तु के किन नियमों का ध्यान रखना चाहिए..।

ऑफिस का वास्तु:

उत्तर दिशा में अकाउंटेंट डिपार्टमेंट

ऑफिस में कैशियर समेत अकाउंटेंट डिपार्टमेंट उत्तर की ओर होना चाहिए, क्योंकि वास्तुशास्त्र ऐसा कहता है।

लोगों के लिए उत्तर-पश्चिम की दिशा

अतिथियों के बैठने की जगह वायव्य कोण(उत्तर-पश्चिम दिशा) में होनी चाहिए।

ऑफिस का एंट्रेस

ऑफिस का एंट्रेस गेट उत्तर-पूर्व या उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए।

सभी सामान व्यवस्थित ढंग से रखा हुआ हो

प्लांट, वॉच, ग्लोब, नोटपैड, पेन आदि को ऑफिस टेबल पर व्यवस्थित रूप से रखना शुभ है।

दुकान का वास्तु

ये उपाय अग्नि कोण में करें

वास्तुशास्त्र के अनुसार, दुकान के अग्नि कोण में एक लाल कांच की प्याली में थोड़ा गोमती चक्र रखें।

स्वास्तिक बनाएं

वास्तुशास्त्र के अनुसार, किसी शुभ मुहूर्त या नक्षत्र में अपनी सीट के पीछे सगुण स्वर में एक केसर का स्वास्तिक बनाएं। प्रतिदिन जब भी घर से निकलें तो मीठा खाकर एवं पानी पीकर निकलें।

तिजोरी

दुकान की तिजोरी को वास्तुशास्त्र के अनुसार दक्षिण या पश्चिम की दीवार के सहारे होना चाहिए। इस स्थान पर तिजोरी होना शुभ है।

काउंटर

वास्तुशास्त्र के अनुसर दुकान में काउंटर ऐसी जगह होना चाहिए, जहां विक्रेत का मुख पूर्व या उत्तर की ओर हो और ग्राहक का मुख दक्षिण या पश्चिम दिशा में हो।

Related Articles

Back to top button