कपिल शर्मा के शो में उदित नारायण के फैन द्वारा किस किए जाने वाले मजेदार किस्से पर कपिल ने उड़ाई सिंगर की धुनाई, कहा ‘सर तो जादू ही कर देते हैं।’ देखिए द ग्रेट इंडियन कपिल शो का धमाकेदार एपिसोड।
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में हाल ही में संगीत की दुनिया के दिग्गज उदित नारायण समेत कई लोकप्रिय सिंगर्स नजर आए। इस दौरान कपिल शर्मा ने उदित नारायण के एक फैन द्वारा उन्हें किस करने वाले मजेदार किस्से पर अपनी टांग खींची, जिससे माहौल हँसी से गूंज उठा।
कपिल शर्मा ने उड़ाया उदित नारायण का मजाक
शो के दौरान कपिल शर्मा ने कहा, “शान भाई और उदित सर दोनों हंसते-हंसते गाते हैं। दोनों से मिलने फैंस स्टेज तक आते हैं। यह बात अलग है कि शान भाई जादू की झप्पी देते हैं और उदित सर जादू ही कर देते हैं।” कपिल की इस बात पर उदित नारायण शर्माते हुए मुस्कुराए और बाकी कलाकारों ने जमकर हंसी उड़ाई।
also read:- जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 प्रमोशन के दौरान फैन्स पर जताया…
शो में हुए कई मजेदार पल
इस एपिसोड में म्यूजिक इंडस्ट्री के कई नामी सिंगर्स जैसे विशाल ददलानी, शेखर रवजियानी, शान और नीति मोहन भी शामिल थे। शान ने अपनी जर्नी के बारे में विशाल के साथ बातचीत की, जबकि कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और सुनील ग्रोवर की कॉमेडी परफॉर्मेंस ने सभी का मनोरंजन किया।
रक्षाबंधन स्पेशल एपिसोड की भी चर्चा
पिछले एपिसोड में रक्षाबंधन स्पेशल के तौर पर शिल्पा शेट्टी, शमिता शेट्टी, हुमा कुरैशी और साकिब सलीम ने कपिल के साथ जमकर मस्ती की।
शो की जानकारी
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का सीजन 3 जून 21 से शुरू हुआ है और यह हर शनिवार रात 8 बजे नया एपिसोड लेकर आता है। इस शो में कपिल शर्मा के साथ कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर, नवजोत सिंह सिद्धू और अर्चना पूरन सिंह जैसे कलाकार भी मौजूद रहते हैं।
For More English News: http://newz24india.in



