WhatsApp का सबसे अच्छा अनरीड मेसेजेस फीचर, जो हर यूजर को पसंद आएगा

यूजर्स को WhatsApp का यह नया फीचर चैट रीकैप करने की अनुमति देगा। मौजूदा फीचर यूजर्स को एक चैट में अनरीड संदेशों की समरी देता है, लेकिन नए फीचर की मदद से यूजर्स कई चैट चुनकर उनकी जानकारी समरी कर सकेंगे।
WhatsApp अपने उपयोगकर्ताओं के लिए शानदार फीचर लाने के लिए तैयार है। यह फीचर यूजर्स को चैट रीकैप करने देगा। पिछले महीने, WhatsApp ने प्राइवेट एआई मैसेज समरी को वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.19.14 में रोलआउट करना शुरू किया, जो चैट्स के मैसेजेस को जल्दी पढ़ सकता है। यह फीचर यूजर्स को एक चैट के अनरीड मेसेजेस का एक ओवरव्यू देता है, जिससे वे कन्वर्सेशन को समझ सकें बिना चैट को एक-एक करके स्क्रॉल किए। अब कंपनी इसी विशेषता को और बेहतर बनाने वाली है। मौजूदा फीचर यूजर्स को एक चैट में अनरीड संदेशों की समरी देता है, लेकिन अपकमिंग फीचर की मदद से यूजर कई चैट्स को सेलेक्ट करके उनकी डीटेल समरी जेनरेट कर सकेंगे।
WABEtaInfo ने स्क्रीनशॉट शेयर किया
WABEtaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp प्राइवेट प्रोसेसिंग से क्विक चैट रीकैप करने का नया फीचर प्रदान करेगा। WABetaInfo ने वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.25.21.12 में इस नवीनतम विशेषता को देखा है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। इसके अलावा, इस फीचर का स्क्रीनशॉट साझा किया गया है। चुने गए चैट्स की समरी जेनरेट करने वाली विशेषता को शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। मौजूदा फीचर यूजर्स को एक चैट में अनरीड संदेशों की समरी देता है, लेकिन नए फीचर की मदद से यूजर्स कई चैट चुनकर उनकी जानकारी समरी कर सकेंगे। कम्पनी का नवीनतम फीचर Quick Recap है।
यह फीचर कई चैट्स के अनरीड संदेशों को एक-एक करके पढ़ने की समस्या को दूर करेगा। यूजर्स को हर वॉट्सऐप मेसेज को एक-एक करके पढ़ने में काफी समय लगता है क्योंकि फोन ऑफ होता है या नेटवर्क में नहीं होता है। क्विक रीकैप फीचर के आने से यूजर ऐसे संदेशों में कई महत्वपूर्ण जानकारी को आसानी से समझ सकेंगे। खास बात यह है कि इस फीचर को कंपनी की निजी प्रक्रियाओं के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।
also read:- IPhone 17 Air, इतनी छोटी बैटरी के साथ आ सकता है, आईफोन…
WhatsApp में पांच कन्वर्सेशन चुनने का विकल्प
कम्पनी ने अपने नए फीचर में यूजर्स की गोपनीयता का पूरा ध्यान रखा है। क्विक रीकैप सुविधा निजी प्रक्रियाओं पर आधारित है। इससे यूजर्स के संदेश को सिर्फ उनके अलावा कोई नहीं पढ़ सकेगा। इन संदेशों को भी खुध कंपनी नहीं देख सकती। रिपोर्ट के अनुसार, यूजर चैट टैब खोलें, पांच से अधिक कन्वर्सेशन चुनें, फिर क्विक रीकैप वाले नए आइकन पर टैप करें, तो अनरीड संदेशों की समरी बना सकते हैं।
यह फीचर पूरी तरह ऑप्शन होगा। बाई डिफॉल्ट यह बंद रहेगा। बताते चलें कि यह फीचर अभी डिवेलप हो रहा है। कंपनी बीटा टेस्टिंग पूरी होने पर इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट करेगा।
For More English News: http://newz24india.in